जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दो बदमाशों ने मजदूर को घेरकर उसकी पीठ पर ताबड़तोड़ चाकू मारे. घटना देवरी गांव में शुक्रवार 28 जून की देर रात 11 बजे की है. मजदूर का आरोप है कि दो बच्चों ने घटना देख ली, इस वजह से बदमाशों ने उनकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिए.
घायल मजदूर को रात में जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. रात में ही दोनों बच्चों को भी मेडिकल कॉलेज लाया गया. उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तिलवारा थाने की पुलिस का कहना है कि मजदूर के बयान सही नहीं हैं. बच्चे नहाते समय तालाब में डूबे हैं.
पुराने विवाद में घेरकर चाकू से हमला
देवरी गांव में रहने वाले टावल सिंह ने बताया कि वह गुटखा लेने दुकान जा रहा था. गांव के ही नीरज राय और आकाश पटेल ने रोका और पुराने विवाद में गाली-गलौज करने लगे. इतने में आकाश ने हाथ पकड़ लिए, नीरज ने चाकू से पीठ पर वार किए. प्रतीक सिंह ठाकुर (11) और आसमान भूमिया (10) ने देख लिया तो बदमाश बोले कि इन्हें भी मारेंगे. उन्हें तालाब में फेंक दिया. टावल की पत्नी पुष्पा बाई ने बताया कि प्रतीक उनके रिश्तेदार का बेटा था. पुष्पा का कहना है कि दोनों बदमाशों ने पहले भी पति पर हमला किया था. इसकी शिकायत तिलवारा थाने में की थी.
पुलिस बोली- बच्चे भैंस चराने तालाब पर गए थे
तिलवारा थाने के एसआई अभिषेक कुमार का कहना है कि दोनों घटना देवरी गांव में हुई है, यह सच है, लेकिन घटना अलग-अलग हैं. जिन दो बच्चों की मौत हुई है, वे भैंस चराने के लिए गांव से लगे तालाब पर गए थे. वहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गए. टावल सिंह की नीरज और आकाश से पुरानी रंजिश है. यही वजह है कि वह अपने साथ हुई घटना को बच्चों की मौत से जोड़ रहा है.
बच्चों की मौत डूबने से हुई, चोट के निशान नहीं
दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि बच्चों की मौत डूबने से ही हुई है. शरीर पर किसी तरह चोट के निशान नहीं मिले. हालांकि, यह पुलिस जांच का विषय है कि बच्चे खुद डूबे या फिर उन्हें पानी में फेंका गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर, दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, भारी बारिश के चलते टर्मिनल के बाहर की छत ढही
जबलपुर के बाद अब दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की छत गिरी, एक युवक की मौत, 8 घायल
जबलपुर की जनता को मिलेगा नया मार्ग, छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक नैरोगेज की जमीन शीघ्र उपलब्ध होगी
MP: जबलपुर में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, रानी दुर्गावती के नाम पर होगा एयरपोर्ट व फ्लाई ओवरब्रिज