पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस के मौके पर कहा कि डुमना एयरपोर्ट व फ्लाई ओबर ब्रिज रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा जबलपुर व मंडला के बीच एक भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा.
सीएम ने वेटनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम ने आगे कहा कि रानी दुर्गावती ने अकेले 52 युद्ध लड़े. रानी दुर्गावती का गौरवशाली इतिहास है. जिसे समाज के सामने आना चाहिए. रानी दुर्गावती के जन्म शताब्दी वर्ष पर सरकार हर महीने कोई न कोई कार्यक्रम करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के थे करीबी
एमपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, जबलपुर सहित 15 जिलों में गिरा पानी, चलेगी हल्की आंधी