जबलपुर। मध्य रेलवे, पुणे मंडल में पुनतांबा जंक्शन-कान्हेगांव रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते प्री - एनआई कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का एक-एक फेरा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
प्रभावित ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।
1) दिनाँक 30 जून 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर - पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप निरस्त रहेगी।
2) दिनाँक 01 जुलाई 2024 को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे - जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला
रूस में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 लोग घायल