रेलवे के इंजीनियर पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, बिल पास करवाने 39 हजार की ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

रेलवे के इंजीनियर पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, बिल पास करवाने 39 हजार की ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

प्रेषित समय :18:28:17 PM / Thu, Jun 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. सीबीआई की टीम ने बुधवार रात दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नैनपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) उदय कुमार को 39 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से रेलवे में हड़कम्प की स्थिति रही.

बताया जाता है कि ओमप्रकाश सोनी रेलवे में ठेकेदार है. उसने नैनपुर में रेलवे के लिए काम किया. इसका बिल अटका हुआ था. ठेकेदार ओम प्रकाश सोनी का 13 लाख रुपए का बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार के पास अटका था. ओमप्रकाश सोनी ने जब उदय से बिल पास करने के लिए कहा, तो उदय ने बिल की रकम की तीन प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत मांगी. यह रकम 23 जून को ओमप्रकाश को फोन कर मांगी गई थी. 24 जून को भी रिश्वत की राशि के लिए उदय ने उसे फोन किया. मामले की शिकायत ओमप्रकाश ने सीबीआई से की.

जबलपुर सीबीआई के निर्देश पर ठेकेदार उदय ओमप्रकाश रिश्वत की रकम लेकर उसके कार्यालय पहुंचा. इसके पूर्व सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई थी. जैसे ही ओमप्रकाश ने रकम दी, तो वहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने उदय को गिरफ्तार कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभी तो हमें जिताओ, बाद में हम WCREU में शामिल होंगे, रेलवे सोसायटी चुनाव में विपक्षी केंडीडेट्स कर रहे भ्रमित

यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी

जबलपुर मंडल का रेल संरक्षण पर मुख्य फोकस, DRM ने रेलवे ट्रैक का किया सूक्ष्म निरीक्षण, दिये ये निर्देश

डीआरयूसीसी सदस्यों ने मीटिंग में महानगरी, राजकोट एक्सप्रेस को मदन महल में रोकने सहित दिये अनेक सुझाव, रेलवे की करी प्रशंसा

रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती में तीन गुना बढ़ेंगी पदों की संख्या, इसलिए लिया गया निर्णय