जबलपुर. सीबीआई की टीम ने बुधवार रात दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नैनपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) उदय कुमार को 39 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से रेलवे में हड़कम्प की स्थिति रही.
बताया जाता है कि ओमप्रकाश सोनी रेलवे में ठेकेदार है. उसने नैनपुर में रेलवे के लिए काम किया. इसका बिल अटका हुआ था. ठेकेदार ओम प्रकाश सोनी का 13 लाख रुपए का बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार के पास अटका था. ओमप्रकाश सोनी ने जब उदय से बिल पास करने के लिए कहा, तो उदय ने बिल की रकम की तीन प्रतिशत राशि बतौर रिश्वत मांगी. यह रकम 23 जून को ओमप्रकाश को फोन कर मांगी गई थी. 24 जून को भी रिश्वत की राशि के लिए उदय ने उसे फोन किया. मामले की शिकायत ओमप्रकाश ने सीबीआई से की.
जबलपुर सीबीआई के निर्देश पर ठेकेदार उदय ओमप्रकाश रिश्वत की रकम लेकर उसके कार्यालय पहुंचा. इसके पूर्व सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई थी. जैसे ही ओमप्रकाश ने रकम दी, तो वहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने उदय को गिरफ्तार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी
रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती में तीन गुना बढ़ेंगी पदों की संख्या, इसलिए लिया गया निर्णय