मॉस्को. रूस के उत्तर-पश्चिमी कोमी क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी ने रूस की सरकारी रेलरोड कंपनी के हवाले से बताया कि बुधवार को ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 70 यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि भारी बारिश दुर्घटना का संभावित प्रमुख कारण हो सकती है.
यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी. ट्रेन में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बुधवार को इंटा शहर के पास हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन के हमले में सात रूसियों की मौत से बौखलाया रूस, सेना ने वोवचंस्क शहर को चारों तरफ से घेरा
रूस ने मिसाइल हमले से फिर यूक्रेन में मचाई तबाही, चेर्निहाइव में 17 लोगों की मौत
क्रैश हुआ रूसी सेना का विमान, इंजन में आग लगने से हादसा, मारे गए सभी 15 सवार
यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान हुआ क्रैश, 65 की हुई मौत