PM मोदी ने 111वें 'मन की बात' कार्यक्रम में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया जिक्र

PM मोदी ने 111वें

प्रेषित समय :12:33:54 PM / Sun, Jun 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन के बाद मन की बात कार्यक्रम के पहले एडिसोड में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम चार महीने बाद प्रसारित हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को 25 फरवरी 2024 को संबोधित किया था. आज 111वें एपिसोड में पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम लोगों को संबोधित कर रहे हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था. जिसके बारे में पीएम मोदी ने खुद ही ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के चलते मन की बात कार्यक्रम अगले तीन महीने तक नहीं आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 111 वें एपिसोड में लोगों से अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था और लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे जोर शोर से इस अभियान का हिस्सा बनें। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है। हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता। 

पीएम मोदी ने आगे कहा, इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का नाम है-एक पेड़ मां के नाम। मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है। मैंने सभी देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से यह अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लजाएं। मुझे यह देखकर बहुत खुशी है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'लोग अपनी मां के साथ या फिर उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हर कोई अपनी मां के लिए पेड़ लगा रहा है। इस अभियान ने सबको मां के प्रति अपना स्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों के साथ #एक_पेड़_मां_के_नाम इसके साथ शेयर करके दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, धरती भी मां के समान हमारा ख्याल रखती है। धरती मां ही हम सबके जीवन का आधार है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती मां का भी ख्याल रखें। मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिटनेस पर युवाओं को सलाह और AI टूल पर संदेश, जानें मन की बात में क्या बोले PM मोदी

#Rajasthan मतदान में तो वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं, लेकिन.... मोदी के मन की बात क्या है?

पीएम मोदी की मन की बात: कहा-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा ने करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया