मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 1 जुलाई को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 443 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 131 अंक की तेजी रही. ये 24,141 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही.
आज आईटी, ऑटो और मेटल शेयर ज्यादा चढ़े हैं. इससे पहले 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का स्तर छुआ था. एनएसई के सेक्टोरियल इंडेक्स में मीडिया में सबसे ज्यादा 2.42त्न की तेजी रही. इसके अलावा निफ्टी आईटी में 1.97 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 0.70 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.80 प्रतिशत की तेजी है. वहीं पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही.
एशियाई बाजार में बढ़त रही
एशियाई बाजारों में निक्केई में 0.12 प्रतिशत की बढ़त रही. स्ट्रेट टाइम्स 0.17 प्रतिशत चढ़ा है. ताइवान वेटेड में 0.11 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.23 प्रतिशत की तेजी रही. शंघाई कंपोजिट में 0.92 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. हैंगसेंग में फ्लैट कारोबार रहा.
3 जुलाई से ओपन होंगे दो आईपीओ
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 3 जुलाई से 5 जुलाई तक ओपन रहेंगे. 10 जुलाई को दोनों कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे.
शुक्रवार को भी बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 का हाई बनाया. हालांकि, बाद में मार्केट में गिरावट देखने को मिली. दिनभर कारोबार करने के बाद सेंसेक्स 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 33 अंक की गिरावट रही, ये 24,010 के स्तर पर बंद हुआ.
सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!
शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी
शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें