शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा

शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा

प्रेषित समय :17:28:02 PM / Tue, May 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. शेयर बाजार में मंगलवार को ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली दिखी. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 220.05 अंकों की गिरावट के साथ 75,170.45 पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 44.30 अंक फिसलकर 22,888.15 पर पहुंच गया.

मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान डिवीज लैब के शेयरों में जहां तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी वहीं अदाणी पावर के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया विक्स 30 अंकों को पार कर गया.

रिलायंस और एयरटेल के शेयरों में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईटीसी पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दिखी. एकल शेयरों की बात करें तो डीओएमएस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पहले कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत वृद्धि की जानकारी दी थी. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में 47 करोड़ रुपये रहा.

दूसरी ओर, आईनॉक्स विंड के शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगाकर बंद हुए. कंपनी के प्रमोटर आईनॉक्स विंड एनर्जी की ओर से ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद यह गिरावट दिखी.

पीएसयू बैंक और रियल्टी के शेयर फिसले, मीडिया व फार्मा शेयरों में बढ़त

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑयल व गैस के शेयरों में एक से दो प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार होता दिखा. दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर के शेयर 0.5 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 0.9 प्रतिशत फिसला. निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.85 प्रतिशत की गिरावट आई. निफ्टी पीएसयू बैंक के शेयरों में 2.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी एफएमसीजी 0.35 प्रतिशत तक टूटा. निफ्टी वित्तीय सेवाएं और निफ्टी रियल्टी के शेयरों में भी मामूली गिरावट दिखी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला

शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22475 के पार पहुंचा

शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद

अब 3 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार, आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम