मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 27 मई को नया ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स ने 76,009 का हाई बनाया. वहीं, निफ्टी ने 23,110 का स्तर छुआ. ये लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है.
हालांकि, बाजार ऊपरी स्तर से नीचे आकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 75,390 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 24 अंक की गिरावट रही, ये 22,932 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में तेजी के ये हैं 3 मुख्य कारण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को, जैसे ही एनडीए रिकॉर्ड संख्या को छुएगी, शेयर बाजार भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. इस बयान का पॉजिटिव असर बाजार पर दिख रहा है.
- आरबीआई बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2,10,874 करोड़ रुपए के सरप्लस ट्रांसफर को मंजूरी दी है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई ने सरकार को 87,416 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर किया था. यानी, ये पिछले साल से 1.23 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है.
- विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अप्रैल से बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन एलआईसी और म्यूचुअल फंड्स जैसी घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी है. मई में अब तक एफआईआई ने जहां 22,046 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, वहीं डीआईआई ने 40,798 करोड़ की खरीदारी की.
शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (24 मई) को भी शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स ने 75,636 का हाई बनाया था. वहीं, निफ्टी ने 23,026 का हाई बनाया था. हालांकि, बाजार ऊपरी स्तर से नीचे आकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 7 अंक की गिरावट के साथ 75,410 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 10 अंक की गिरावट रही, ये 22,957 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक टूटा, निफ्टी 22150 से फिसला
शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, निफ्टी 22475 के पार पहुंचा
शेयर बाजार में हाहाकार: स्मॉलकैप इंडेक्स 2,189 अंक टूटा, सेंसेक्स 906 अंक गिरकर 72,761 पर बंद
सूर्य का मीन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव