पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नीट व नर्सिंग घोटाला को लेकर अब कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. आज कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जाने निकले तो उन्हे घंटाघर चौराहा पर ही रोक लिया गया. कांग्रेसजनों ने जबरन आगे बढऩे की कोशिश की तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. यहां तक कि पुलिस ने वॉटर केनन चलाते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
नीट व नर्सिंग घोटाले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे है. जिसके चलते जबलपुर में भी विरोध शुरु हो गया है. आज कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में टाउन हाल के सामने एकत्र हुए. यहां से नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जाने निकले. जैसे ही घंटाघर चौराहा पर पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकेट लगाकर रोक दिया. इसके बाद जब कांग्रेस कार्यकर्ता बैरीकेट हटाते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने रोका. यहां तक विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. फिर पुलिस ने वाटर केनन चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया. करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान कई बार कांग्रेसियों की पुलिस झड़प भी हुई. कांग्रेसजन नही माने तो उन्हे हिरासत में ले लिया. इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने कहा कि जब भी स्टूडेंट्स के साथ अन्याय हुआ है तो भाजपा सरकार ने पुलिस का सहारा लेकर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की है. लेकिन कांग्रेसी किसी भी कीमत पर रुकने वाले नहीं है, वे छात्रों के हित में सड़क पर उतरेगें. उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि नीट घोटाले में भाजपा सरकार दोषी है. कोई भी भर्ती परीक्षाओं में लगातार घोटाले किए जा रहे हैं. रसूखदार लोगों से करोड़ों रुपए लेकर पेपर लीक कर रहे है. यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से पुणे स्पेशल रविवार को तथा पुणे से जबलपुर सोमवार को एक-एक ट्रिप निरस्त रहेगी
जबलपुर: चाकूबाजी के चश्मदीद 2 बच्चों को मारकर तालाब में फेंका, हमले में घायल का बदमाशों पर आरोप
एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट
जबलपुर, दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, भारी बारिश के चलते टर्मिनल के बाहर की छत ढही
जबलपुर के बाद अब दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की छत गिरी, एक युवक की मौत, 8 घायल