Chattisgarh: हवाला कारोबारी नीरू भाई के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, 80 लाख रुपए जब्त, सटोरियों की रकम हवाला के जरिए भेजता है

Chattisgarh: हवाला कारोबारी नीरू भाई के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, 80 लाख रुपए जब्त, सटोरियों की रकम हवाला के जरिए भेजता है

प्रेषित समय :19:48:27 PM / Wed, Jul 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, दुर्ग. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने हवाला कारोबारी नीरु भाई के रायपुर स्थित ठिकाने पर दबिश दी है. पुलिस की टीम ने मौके से 80 लाख रुपए जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नीरू भाई द्वारा महादेव सट्टा एप सहित कई आनलाइन ऐप व ऑनलाइन सट्टा खाईबाजों की रकम हवाला के जरिए भेजता है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की एएसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में देर रात रायपुर के शंकर नगर खम्हारडीह स्थित नीरू भाई के आफिस पर भी छापा मारा गया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि नीरू भाई अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो नीरू भाई मुंबई में बैठकर देश के अलग-अलग ठिकानों में खुले अपने आफिस ऑपरेट करता है. वहां से हवाला की रकम कई जगह ठिकाने लगाई जाती है. दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था किए खाइवालों के करोड़ों रुपए नीरू भाई के जरिए रायपुर और भिलाई भेजे जाते हैं. इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिटकी टीम ने छापा मारा है. मुंबई में बैठा हवाला कारोबारी नीरू भाई महादेव और दूसरे ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई को इधर से उधर करने का काम करता है. बताया जा रहा है कि केवल हैदराबाद के पैनल ही नहीं देश में जितनी भी जगह दुर्ग और रायपुर के खाईवालों के पैनल चलते हैं वहां की रकम को वो रायपुर भिलाई भेजने का काम करता है. हवाला कारोबारी नीरू भाई की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग पुलिस जल्द ही एक टीम मुंबई भेजेगी. बताया जा रहा है कि यदि नीरू भाई गिरफ्तार हुआ तो पुलिस के हाथ ऐसे कई बड़े नाम लगेंगे जो चौकाने वाले होंगे. दुर्ग पुलिस नीरू भाई के लड़कों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनआईए की दबिश, कई मोबाइल फोन, नगदी रुपया, दस्तावेज बरामद

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट, रायपुर समेत सभी संभागों में अगले 5 दिन होगी बरसात

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की करतूत, आईईडी ब्लास्ट से पुलिस ट्रक उड़ाया, 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में शराब पीने के बाद तीन लोगों की मौत, घर में मिली दो पुरुषों और महिला का शव

छत्तीसगढ़: भीषण गर्मी और लू के कारण अब 26 जून से खुलेंगे स्कूल