जबलपुर: समाजसेवी, शिक्षाविद, कमलकार सुदेश श्रीवास्तव का सेवानिवृति पर किया गया सम्मान

जबलपुर: समाजसेवी, शिक्षाविद, कमलकार सुदेश श्रीवास्तव का सेवानिवृति पर किया गया सम्मान

प्रेषित समय :20:40:02 PM / Wed, Jul 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में समाजसेवी, शिक्षाविद, कलमकार सुदेश श्रीवास्तव की शासकीय सेवा से गौरवशाली निवृत्ति के अवसर पर आयोजित भव्य बिदाई समारोह में लोकसभा सांसद आशीष दुबे, पार्षद संतोष दुबे, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद केसरवानी महाविद्यालय के प्राचार्य आशुतोष दुबे,  समाजसेवी परमजीत सिंह कलसी, पत्रकार चैतन्य भट्ट, संकुल प्राचार्य डीके जैन, बेलखाडू संकुल प्राचार्य पीके श्रीवास्तव, समग्र शिक्षक संघ  के नगराध्यक्ष मनीष जैन, शिक्षक कांग्रेस के नगराध्यक्ष विश्वदीप पटैरिया, शिक्षक नेता जवाहर केवट,   नरेंद्र सेन, विपिन  उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह राजपूत,  अरविंद श्रीवास्तव, डीके नेमा, संतोष दुबे, नीरज जैन, रामशंकर शुक्ला, केपी दुबे, एमएल शर्मा, डा संदीप नेमा, बीएस ठाकुर, राजेंद्र गढ़ेवाल, आईपी गोस्वामी, सुनील जैन, राकेश गुप्ता, राजकुमार पांडे आदि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित जनों ने उपस्थित होकर भावी जीवन के लिए की शुभकामनाएं प्रदान की. शाला प्रभारी श्रीमती अनिता राकेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत  किया. कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति अनिता राकेश गुप्ता ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 3 लोगों को सीएए के तहत मिली भारतीय नागरिकता, सीएम ने कहा हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ रहे हैं

एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, भोपाल में तेज बारिश, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा का एलर्ट

AAP एमपी संजय सिंह का निलंबन हुआ खत्म, पिछले साल इस वजह से राज्यसभा से किया गया था निलंबित

एमपी के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा आपातकाल का संघर्ष, मीसाबंदियो को एयर एम्बुलेंस की सुविधाए, टोलनाका में छूट