एमपी के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा आपातकाल का संघर्ष, मीसाबंदियो को एयर एम्बुलेंस की सुविधाए, टोलनाका में छूट

एमपी के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा आपातकाल का संघर्ष, मीसाबंदियो को एयर एम्बुलेंस की सुविधाए, टोलनाका में छूट

प्रेषित समय :19:05:16 PM / Wed, Jun 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में आपातकाल के संघर्ष को शामिल किया जाएगा.  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. अंत्येष्टि के लिए 8 हजार रुपए की राशि दी जाती है. इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा. एयर एम्बुलेंस की सुविधा व एयर टैक्सी में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. उक्ताशय की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सीएम हाउस में आयोजित मीसाबंदी सम्मलेन में की. सीएम ने फूल बरसाकर मीसाबंदिया का स्वागत कया. इस मौके पर मीसाबंदिया ने आपातकाल व जेल में बिताए वक्त के संस्मरण सुनाए.

सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि जनसंघ का भले ही हमने विलीनीकरण कर दिया है लेकिन जिन मुद्दों को लेकर हमने लोकतंत्र की लड़ाई शुरू की थी आज भी वह लड़ाई जारी है. हमारी राजनीतिक यात्रा में वह मुद्दे कभी खत्म नहीं हुए. नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ दुनिया को भी अपनी ताकत का एहसास कराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब निमंत्रण की बात आई तो यह कहा गया कि जिनको बुलाना है वह शासन की इस व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं . इसलिए सबको बुलाना है. किसी को छोडऩा नहीं है. यह सीएम हाउस नहीं है बल्कि लोकतंत्र की व्यवस्था का भाग है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया. कांग्रेस की यही स्थिति है. पाकिस्तान और भारत दोनों ही एक साथ आजाद हुए लेकिन पाकिस्तान में लोकतंत्र की हत्या हो गई और हमारा देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा स्पीकर का चुनाव चल रहा था और एनडीए के सामने घमंडिया गठबंधन में अपनी पूरी ताकत लगा दी. आपातकाल के दौरान कांग्रेस का साथ देने वाले लोग आज उसके घमंडिया गठबंधन में शामिल हैं. यह सभी चोर-चोर मौसेरे भाई की तर्ज पर काम करते हैं.

लोकतंत्र सेनानियों के लिए की गई ये घोषणाएं-
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा.
-टोल नाका में छूट मिलेगी और आयुष्मान कार्ड में सुविधा दी जाएगी.
-लोकतंत्र सेनानियों के परिजन को उद्योग लगाना हो या निवेश करना हो तो सरकार मदद करेगी.
-एयर टैक्सी में लोकतंत्र सेनानियों को किराए में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी.
-अंत्येष्टि के लिए अब 8 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.
-लोकतंत्र सेनानियों को सर्किट हाउस में रुकने पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी.                
-सभी दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों को ताम्र पत्र दिए जाएंगे.

 
लोकतंत्र सेनानियों पर सीएम ने बरसाए फूल-
सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री हाउस पधारे लोकतंत्र सेनानियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने दीप प्रज्वलित कर तथा भारत माता, नानाजी देशमुख, जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लोकतंत्र सेनानियों का प्रादेशिक सम्मेलन वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुआ.

जेल जाने वाले सभी लोग त्याग की प्रतिमूर्ति हैं-
लोकतंत्र सेनानी संघ के संरक्षक कैलाश सोनी ने कहा कि आजादी के बाद आज वह मनहूस तारीख है जिस तारीख को आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की लड़ाई लडऩे वालों को जेल भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने हमारी बातें सुनने के लिए जो समय दिया उसके लिए लोकतंत्र सेनानी संघ उनका आभार व्यक्त करता है. लोकतंत्र की लड़ाई के लिए जाने जेल जाने वाले सभी लोग त्याग की प्रतिमूर्ति हैं. सोनी ने अपने संबोधन के दौरान लोकतंत्र की हत्या के लिए कांग्रेस की सरकार द्वारा संविधान में किए गए बदलावों का जिक्र किया. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कांग्रेस की केंद्र सरकार करती रही है.

आज भी यातनाएं भुलाई नहीं जाती है-
संघ के संरक्षक कैलाश सोनी ने कहा कि आपातकाल के दौरान जिस तरह की यातनाएं दी गई वह आज भी भुलाई नहीं जाती हैं. आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी भारी कष्टों का सामना करना पड़ा था

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून

MP: पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरु, भोपाल से पहली फ्लाइट को सीएम मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ किया, जबलपुर पहुंचने पर वाटर कैनन से किया स्वागत

MP: भोपाल मंत्रालय की चौथी मंजिल में लगी आग, धमाके के साथ एसी में ब्लास्ट, समय रहते आग पर काबू पा लिया

MP: भोपाल में क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, मची चीख पुकार, महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करते वक्त घटना

भीषण गर्मी की चपेट में MP, भोपाल में तापमान 45 डिग्री के पार, जबलपुर में 43 पर पहुंचा पारा, 10 जिलों में लू का अलर्ट