चेन्नई : तमिलनाडु के मेघनापुरम के सथानकुलम रोड पर स्थित एक मकान में सेवानिवृत्त शिक्षक दंपती रहते हैं. सेल्विन और उनकी पत्नी 17 जून को अपने बेटे से मिलने के लिए घर से गए. उनका बेटा चेन्नई में रहता है. जाने से पहले उन्होंने अपने घर की देखभाल और साफ-सफाई के लिए एक सहायिका को रखा. सहायिका सेल्वी उनकी गैर-हाजिरी में घर की साफ-सफाई और देखभाल करती थी.
सेल्वी 26 जून को सेवानिवृत्त दंपती के घर पहुंची. जब वह वहां पहुंची तो, सेल्विन के घर के घर का दरवाजा खुला देखकर वह चौंक गई. उसने तुरंत इसकी सूचना सेल्विन और उनकी पत्नी को फोन पर दी. दोनों दंपती वहां से लौटकर वापस आए. आकर उन्होंने घर में देखा तो उनको पता चला कि घर से लगभग 60,000 रुपये और 12 ग्राम सोने के आभूषण और एक जोड़ी चांदी की पायलें चोरी हुई हैं.
उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी. पुलिस ने आकर मामले की पड़ताल शुरू की. उन्होंने चोरी वाले घर की तलाशी ली, तो उनको एक खत मिला. यह खत उस चोर का माफीनामा था. उसमें चोर ने इस चोरी के लिए माफी मांगी थी. साथ ही चोर ने वादा किया था कि वह चोरी किया गया सामान एक माह में वापस कर देगा.
उसने माफीनामे में लिखा कि मुझे माफ कर दीजिए, मैं इसे एक महीने में लौटा दूंगा. मेरे घर में कोई बहुत बीमार है, इसलिए मुझे चोरी करनी पड़ रही है. वहीं मेघनापुरम पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
OMG: दूल्हे की तो निकल पड़ी, दुल्हन के साथ-साथ साली संग भी रचा ली शादी, यह है कारण
OMG : कैसीनो में शख्स ने जीते 34 करोड़ रुपये, खुशी के मारे आया हार्ट अटैक, फिर यह हुआ
OMG : सहेली को भूत बनकर डराने के लिए नाबालिग ने की आत्महत्या, यह है मामला
OMG : बेटा की चाह थी, लेकिन हुई जुड़वा बेटियां, फिर परिवार ने उठाया खौफनाक कदम
OMG: पति ने पैर नहीं दबाया तो पत्नी ने लगाई फांसी, इंटरकास्ट मैरिज की थी, परिजन नहीं ले गये शव
OMG: 67 साल का बूढ़ा बनकर कनाडा जा रहा था 24 साल का शख्स, एयरपोर्ट पर खुली पोल