OMG : सहेली को भूत बनकर डराने के लिए नाबालिग ने की आत्महत्या, यह है मामला

OMG : सहेली को भूत बनकर डराने के लिए नाबालिग ने की आत्महत्या, यह है  मामला

प्रेषित समय :14:31:43 PM / Tue, Jun 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन दिन पहले आठवीं मंजिल से कूद कर छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. इस मामले की जांच के बाद अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल नाबालिग छात्रा ने सिर्फ इसलिए सुसाइड किया ताकि वो अपनी सहेली को भूत बनकर डरा सके.

यह मामला भिंड रोड स्थित सुमेर गैलेक्सी का है. जहां तीन दिन पहले आठवीं मंजिल से कूद कर छात्रा ने सुसाइड किया था. मामले में अब पुलिस चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है. छात्रा ने अपने मोबाइल मैसेज में अपनी मानसिक परेशानी के बारे में जिक्र किया है. जिसमें उसने लिखा है कि उसका कोई दोस्त नहीं है किसी सहेली से उसकी अनबन भी चल रही थी, इस सहेली को उसने भूत बनकर डराने की बात भी अपने आखिरी मैसेज में लिखी है. साथ ही अपनी सहेली को गुड बाय भी कहा है.

बता दें कि सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूद कर कक्षा 9 की छात्रा वर्षा ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इसे सुसाइड का केस मान कर चल रही थी, लेकिन इसके पीछे का कारण पुलिस तलाश रही थी, जबकि घर वालों ने दावा किया था कि उनकी लड़की आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती. उन्होंने लड़की के सिर में चोट नहीं लगने की वजह को भी संदेहास्पद माना था. ऐसे में पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी उस आधार पर पुलिस अब मृतक छात्रा की सहेली से पूछताछ करेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित 105 बकरियों की मौत..!

MP: दमोह में होमगार्ड जवान की तलवार मारकर हत्या, बेटे-भतीजे को सरेराह गोलियां मारी..!

MP: सिवनी गौवंश की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर एनएसए लगाया, फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम..!

MP: मंडला, सिवनी के बाद अब जबलपुर में मिले गौवंश के अवशेष, घटना को लेकर आक्रोश, हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध..!

MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून

MP: एक रुपए में बस से कालेज पहुंचे स्टूडेंट, एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में शुरु होगी बसें, कलेक्टर तय करेगा रुट-राउंड