WCREU के दबाव में रेल प्रशासन ने मानी मांग, एलडीसीई कोटा के तहत C&W के 70 कर्मचारियों के आवेदन अग्रेषित होंगे

WCREU के दबाव में रेल प्रशासन ने मानी मांग, एलडीसीई कोटा के तहत C&W के 70 कर्मचारियों के आवेदन अग्रेषित होंगे

प्रेषित समय :19:39:19 PM / Thu, Jul 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल में विभागीय पदोन्नति परीक्षा (एलडीसीई) के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने का काम इन दिनों चल रहा है. लेकिन रेल प्रशासन के मैकेनिकल विभाग के अधिकारी की हठधर्मिता के चलते सीएंडबलू (कैरिज ऐंड वैगन) विभाग के 70 कर्मचारियों के आवेदन को अग्रेषित नहीं किया जा रहा था, जिससे रोष की स्थिति थी. इस मामले को यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने डीआरएम के समक्ष तार्किक ढंग से उठाया. जिस पर डीआरएम ने यूनियन नेताओं की बात पर सहमति व्यक्त कर आवेदन को अग्रेषित करने का आदेश दिया गया.

इस संबंध में यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने बताया कि सहा.लोको पायलट (एएलपी) के रिक्त पदों को भरने हेतु 50 प्रतिशत एलडीसीई कोटा के अंतर्गत कै. एवं वै विभाग के कर्मचारियों के फार्म अग्रेषित करने में प्रशासन हीला हवाली कर रहा था और तरह-तरह की अड़ंगेबाजी लगा था, जिससे कर्मचारियों में रोष था. इस मामले को डीआरएम के समक्ष उठाया गया. जहां से इन कर्मचारियों के  सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों को एलडीसीई कोटा से भरे जाने के लिए सीएंडडबलू विभाग के कर्मचारियों के आवेदनों को फारवर्ड (अग्रेषित) करने का आदेश आज गुरुवार 4 जुलाई को जारी कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे वार रूम से यात्रियों की शिकायतों का होगा त्वरित निवारण, पमरे मुख्यालय सहित तीनों मण्डल में हुई स्थापना

रेलवे सोसायटी की सभी 29 सीटेें जीतने पर WCREU महामंत्री का. मुकेश गालव के जबलपुर आगमन पर भव्य स्वागत

शोटाइम का नया ट्रेलर जारी, इमरान हाशमी और मौनी रॉय फिर आएंगे साथ

मुंबई जा रही महिला यात्री सतना स्टेशन पर उतरी तो ट्रेन पर चढ़ नहीं सकी, रेलवे ने की मदद, पूरी कराई यात्रा

WCREU के नेतृत्व में ट्रेकमेन्टेनर्स का मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय कोटा पर विशाल विरोध प्रदर्शन 3 जुलाई को, यह है मांग