रिलायंस जियो ने अपने प्लान के रेट रिवाइज़ कर दिए हैं, इसके साथ ही जियो ने जो नए प्लान की लिस्ट जारी की है उसमें साफ तौर पर लिखा कि जियो अपने कुछ प्रीपेड प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी का फायदा नहीं देगा. रिलायंस जियो सिर्फ उन प्रीपेड प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश करेगा जो हर दिन 2GB डेटा या इससे ज्यादा डेटा प्रदान करते हैं. इसका मतलब है कि हर दिन 1.5GB डेटा या उससे कम वाले प्लान में 5G इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी. यहां Jio प्रीपेड प्लान की लिस्ट दी गई है जो 5G इंटरनेट डेटा का फायदा देंगे.
349 रुपये का प्लान: पहले इसकी कीमत 299 रुपये थी और अब इसके लिए 349 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS मिलता है.
399 रुपये प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 349 रुपये थी लेकिन अब 399 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS मिलता है.
449 रुपये प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 399 रुपये रखी थी, लेकिन अब 449 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS मिलता है.
56 दिन वैलिडिटी वाला 5G प्लान..
629 रुपये प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 533 रुपये थी, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 629 रुपये है. इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS का फायदा मिलता है.
84 दिन की वैलिडिटी के साथ 5जी बेनिफिट वाले प्लान…
859 रुपये का प्लान: पहले इस प्लान की कीमत 719 रुपये थी लेकिन महंगा होने के बाद अब 859 रुपये हो गई है. इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS मिलता है.
1199 रुपये का प्लान: पहले जिस प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई थी, वहीं अब इसके लिए 1199 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS का फायदा मिलता है.
5जी बेनिफिट वाला अनुअल प्लान…
3599 रुपये प्लान: 2,999 रुपये वाले इस प्लान की कीमत अब महंगी होने के बाद 3599 रुपये हो गई है और इसमें 365 दिनों के लिए हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है.
जियो और एयरटेल के बाद Vodafone Idea का झटका, 4 जुलाई से बढ़ेंगी प्लान की कीमतें
जियो ने यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने हटा दिया ये सस्ता प्लान, अब इतना करना होगा भुगतान
लॉन्च हुआ जियो का नया प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ Fancode का सब्सक्रिप्शन फ्री