मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 4 जुलाई को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का लेवल छुआ. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 80,049 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी में भी 15 अंक की तेजी रही. ये 24,302 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में ही गिरावट देखने को मिली है. आईटी, बैंकिंग और पावर शेयर्स में ज्यादा तेजी रही.
एनएसई के सेक्टोरियल इंडेक्स में फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.39 प्रतिशत की तेजी रही. इसके अलावा हेल्थ केयर में 1.28 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.10 प्रतिशत और ऑटो में 0.73 प्रतिशत की बढ़त रही. वहीं निफ्टी मीडिया, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल एंड गैस में गिरावट देखने को मिली है.
आज एशियाई बाजार में तेजी
एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. जापान के निक्केई में 0.82 प्रतिशत की तेजी रही. ताइवान वेटेड 1.51 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 1.11 प्रतिशत की तेजी साथ बंद हुआ. हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ. हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही.
बुधवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त रही. डाओ जोंस 23.85 अंक चढ़कर 39,308 पर बंद हुआ. नैस्डेक 159.54 अंकों की बढ़त के साथ 18,188 के लेवल पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 28.01 अंक चढ़कर 5,537 पर बंद हुआ.
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने बुधवार यानी 3 जुलाई को 5483 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 924 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
7 महीने में 70 हजार से 80 हजार पर पहुंचा सेंसेक्स
कल यानी 3 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार निकला था. सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे हैं. 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार पर था, जो अब, यानी 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा लगे थे. इस साल इस साल अब तक सेंसेक्स में 10 प्रतिशत और बीते 1 साल में 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 3 जुलाई को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का लेवल छुआ. हालांकि इसके बाद बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 545 अंक की तेजी के साथ 79,986 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 162 अंक की तेजी रही. ये 24,286 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की तेजी से म्यूचुअल फंड्स ने दिया औसत 17 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!
शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा