नई दिल्ली. रेलवे की नई समय सारणी अब अगले साल एक जनवरी 2025 से लागू होगी. रेलवे ने मौजूदा समय सारणी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे जोनों ने ट्रेनों की मौजूदा समय सारिणी को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने की जानकारी देते हुए सर्कुलर जारी कर दिए हैं.
हर साल रेलवे 30 जून से पहले ट्रेनों की समय सारिणी जारी करता है, जिसे ट्रेन्स एट ए ग्लांस (टीएजी) के नाम से जाना जाता है. यह समय सारणी एक जुलाई से अगले साल 30 जून तक लागू रहती है.
बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा
रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने कहा, रेलवे बोर्ड ट्रेनों की टाइमिंग और रनिंग स्टेटस की समीक्षा कर रहा है. रेलवे बोर्ड समय सारणी को और बेहतर बनाना चाहता है इसलिए नई समय सारिणी जारी करने की तारीख एक जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है. तब तक पुरानी समय सारिणी जारी रहेगी.
17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी किया
रेलवे बोर्ड ने 27 जून, 2024 को 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर मौजूदा टीएजी को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने को कहा था. बोर्ड के पत्र के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने 28 जून को समय सारिणी को 31 दिसंबर तक बढ़ाने को लेकर सर्कुलर जारी किए. प्रयागराज, झांसी और आगरा कैंट की मौजूदा समय सारिणी की वैधता भी 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी जाएगी और नई कार्य समय सारिणी एक जनवरी 2025 से लागू होगी.
फिलहाल वर्किंग टाइम टेबल-2023 के अनुसार चलेंगी ट्रेनें
सर्कुलर के अनुसार सभी ट्रेनें मौजूदा वर्किंग टाइम टेबल-2023 के अनुसार चलेंगी. इसी तरह का सर्कुलर पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा भी जारी किया गया, जिसमें सभी 3 डिवीजनों जबलपुर, भोपाल और कोटा के डीआरएम को मौजूदा समय सारणी के अनुसार काम करने को कहा गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा में आल इंडिया रेलवे वेलफेयर फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय
रेलवे की सोसायटी में WCREU का लाल झंडा आगे, 4 सीटों पर विजयी, शेष 25 सीटां पर भी आगे
वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला