चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेलवे ट्रैक टूटने से 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट

चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेलवे ट्रैक टूटने से 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट

प्रेषित समय :14:29:50 PM / Tue, Jul 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

करनाल. हरियाणा के करनाल में आज सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया है. 

इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. मालगाडिय़ों का संचालन रोक दिया गया है. इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाडिय़ां गुजरती हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे लाइन पर कंटेनर गिरने से ट्रैक को काफी नुक्सान पहुंचा है और इसी वजह से कुछ गाडिय़ों के रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. 
हादसे की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. कंटेनरों को ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है. सूचना यह भी है कि मालगाड़ी के पिछले पहिये डिरेल हुए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ है. झटके लगने के बाद मालगाड़ी से कंटेनर नीचे जा गिरे. मालगाड़ी से कंटेनर गिरने की जांच शुरू हो गई है. इसके लिए अधिकारी निरीक्षण यान वाली ट्रेन से पहुंचे हैं. फिलहाल मौके पर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. हादसे के बाद रेलवे ने दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस और अंबाला-पानीपत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में आल इंडिया रेलवे वेलफेयर फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय

रेलवे के इंजीनियर पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, बिल पास करवाने 39 हजार की ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

यूनियन के कार्यकर्ता के नाम से फर्जी आडियो वायरल करने पर रेलवे मजदूर संघ को लीगल नोटिस की दी चेतावनी

जबलपुर मंडल का रेल संरक्षण पर मुख्य फोकस, DRM ने रेलवे ट्रैक का किया सूक्ष्म निरीक्षण, दिये ये निर्देश