लखनऊ। उप्र के हाथरस में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से एक झटके में 121 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई. जिनके घर के लोगों की जान गई है. उनके आंखों से आंसूओं नहीं रूक रहे हैं. मुसीबत की इस घड़ी में परिवार वालों को ढांढस बढाने के लिए राहुल गांधी अलीगढ पहुंचे हैं. जहां पर राहुल गांधी हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात की.
हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं। घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों को चिह्नित व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है।
गिरफ्तार लोगों ने बताया है कि बाबा के चरण रज लेने से काफी कष्ट दूर हो जाते हैं। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि सेवादार के रूप में कार्य करते हैं, समिति के अध्यक्ष व सदस्य हैं। विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी। आईजी ने बताया कि मृतकों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के विवादास्पद अंश हटाए गए, हुआ था हंगामा
कांग्रेस नेताओं के लिए बोले राहुल गांधी: कोई गधा नहीं सब घोड़े हैं, बस करनी है पहचान