डिलीट हो गया है जरूरी फोन नंबर, इस तरह मिनटों में पाएं वापस

डिलीट हो गया है जरूरी फोन नंबर, इस तरह मिनटों में पाएं वापस

प्रेषित समय :12:19:27 PM / Sat, Jul 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कई बार हम फोन में गलती से किसी का कॉन्टैक्ट डिलीट कर दिया है तो आप उसे भी वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपके गूगल अकाउंट पर सिंकिंग ऑन होनी चाहिए. अगर गूगल अकाउंट पर सिंक ऑन है तो 30 दिनों के अंदर डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. 

Google कॉन्टैक्ट ऐप का इस्तेमाल करना: 

अपने Android फोन पर Google Contact ऐप खोलें.
इसके बाद नीचे राइट साइड में Organize टैब पर जाएं. 
फिर Trash पर टैप करें. 
यहां आपको डिलीट हुए कॉन्टैक्ट की लिस्ट मिलेगी. जिस भी कॉन्टैक्ट को आप रिस्टोर करना चाहते हैं उसे लॉन्ग प्रेस करें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और रिस्टोर सेलेक्ट करें. 

Undo Change फीचर के जरिए इस तरह करें रिस्टोर: 
Google Contact ऐप खोलें.
फिर राइट टॉप कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
इसके बाद Contact Settings सेलेक्ट करें. 
सबसे नीचे Undo changes पर टैप करें. 
अगर आपने कई अकाउंट्स में लॉगइन किया है तो आपको कई एक अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप रिस्टोर करना चाहते हैं. 
इसके बाद रिस्टोर ड्यूरेशन चुनें जिसमें 10 मिनट, 1 घंटा, 1 हफ्ता या 30 दिन तक का ऑप्शन है. 
आप जिनता भी ड्यूरेशन चुनेंगे उतने समय में आपने जो-जो चेंज किए होंगे वो वापस पहले जैसे ही हो जाएंगे. 

Phone Settings ऐप का इस्तेमाल करें:
सबसे पहले Phone Settings ऐप खोलें. 
फिर स्क्रॉल डाउन करें और गूगल सेलेक्ट करें. 
फिर सभी सर्विसेज को सेलेक्ट करें और Backup & restore ढूंढे.
इसके बाद Restore Contacts पर टैप करें. 
फिर वो कॉन्टैक्ट चुनें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद Restore पर टैप करें. 
इसके बाद लोकेशन सेलेक्ट करें जहां आप इसे रिस्टोर करना चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनआईए की दबिश, कई मोबाइल फोन, नगदी रुपया, दस्तावेज बरामद

परमाणु मोबाइल मिसाइल का रूस ने किया परीक्षण, 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक कर सकेगी हमला

Jio के बाद Airtel ने भी दिया झटका: महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान्स