परमाणु मोबाइल मिसाइल का रूस ने किया परीक्षण, 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक कर सकेगी हमला

परमाणु मोबाइल मिसाइल का रूस ने किया परीक्षण, 100 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक कर सकेगी हमला

प्रेषित समय :14:30:16 PM / Fri, Jul 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रूस. रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से लड़ाई चल रही है, अब रूस ने मोबाइल न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट किया है. रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये बात सामने आई है, यार्स मिसाइल लांचर दल दो यूनिट से आगे बढऩे के लिए तैयार है. वहीं 100 किलोमीटर दूर तैनाती के लिए इस मिसाइल का टेस्ट किया जा रहा है, बताया जा रहा है भविष्य में कई और अधिक दल अभ्यास में शामिल होंगे.

इस मिसाइल की खास बात ये है कि ये मोबाइल बेस्ड मिसाइल है, इसे ट्रक की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. रूस इससे पहले भी अपनी कई मिसाइल को टेस्ट कर चुका है. रूस ने हाल ही में कपुस्टिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मिसाइल परमाणु हमला करने में कारगर है. इस मिसाइल का जोर रूस की सुरक्षा पर है,ये रूस की सुरक्षा को पुख्ता करने में मदद करेगी. ये एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, इसे जमीन पर किसी चलती गाड़ी में तैनात किया जा सकता है.

पश्चिमी क्षेत्र में हमला कर सकते हैं हथियार

वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध की अगर बात करें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में यूक्रेन युद्ध में पश्चिमी देशों को बढ़ती भागीदारी पर चिंता जताई थी. उनका कहना था कि अगर पश्चिमी देश इस युद्ध में शामिल होंगे तो ऐसे में इंटरनेशनल न्यूक्लियर वारÓ का खतरा बढ़ जाएगा. पुतिन ने ये भी कहा था कि हमारे पास ऐसे हथियार भी हैं जो पश्चिमी क्षेत्र में अपने-अपने टारगेट पर हमला कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था हम पश्चिमी देशों को सलाह दे रहे हैं न कि डरा रहे हैं. यूक्रेन के साथ नाटो देशों के आने पर परमाणु संघर्ष का वास्तविक खतरा पैदा हुआ है, जिसका मतलब हमारी सभ्यता का विनाश होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 लोग घायल

रूस के दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमला; 16 पुलिसकर्मियों समेत कई नागरिकों की मौत, 6 हमलावर भी ढेर

यूक्रेन के हमले में सात रूसियों की मौत से बौखलाया रूस, सेना ने वोवचंस्क शहर को चारों तरफ से घेरा

नौकरी का झांसा देकर भारतीय युवाअओं रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेल रहे थे तस्कर, सीबीआई ने 4 को किया गिरफ्तार

रूस ने मिसाइल हमले से फिर यूक्रेन में मचाई तबाही, चेर्निहाइव में 17 लोगों की मौत

क्रैश हुआ रूसी सेना का विमान, इंजन में आग लगने से हादसा, मारे गए सभी 15 सवार

रूसी महिला ने काशी में अपनाया सनातन धर्म, किया रुद्राभिषेक