नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र और अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि भारत अगले साल दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतेगा। जय शाह ने हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की और रोहित की कप्तानी का समर्थन किया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि किस तरह उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पर टी20 विश्व कप जीतने का भरोसा जताया था और उनके कहे शब्द सही साबित हुए थे।
जय शाह ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद हम फाइनल हार गए थे। हमने दिल जीता, लेकिन विश्व कप नहीं जीत सके थे। मैंने राजकोट में कहा था कि 29 जून को हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और बारबाडोस में तिरंगा लहराएंगे। हमारे कप्तान ने ऐसा किया। इस जीत के बाद अब अगले दो आईसीसी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी पर हमारी नजर है। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हमारी टीम फिर चैंपियन बनेगी.
टी20 विश्व कप के लिए भी जय शाह की थी भविष्यवाणी
जय शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले भविष्यवाणी की थी। दरअसल, जय शाह एससीए स्टेडियम का नाम निरंजन शाह स्टेडियम किए जाने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने उस वक्त कहा था, 'सभी लोग विश्व कप को लेकर मेरे बयान का इंतजार कर रहे हैं। 2023 में लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद भारत वनडे विश्व कप नहीं जीत सका था, लेकिन हमने दिल जीते थे। मैं वादा करता हूं कि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में हम बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ेंगे।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जय शाह ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि ये तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। बोर्ड सचिव द्वारा कम से कम अगले साल तक टेस्ट और वनडे में रोहित की कप्तानी की पुष्टि करने के बाद यह माना जा सकता है कि बीसीसीआई ने रोहित के नेतृत्व कौशल पर भरोसा दिखाया है।
वनडे-टेस्ट पर रहेगा सीनियर खिलाडिय़ों का ध्यान
भारत को जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी अगले 12 महीने सिर्फ वनडे और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। भारत 2023-25 डब्ल्यूटीसी चक्र में फिलहाल नौ टेस्ट के बाद छह जीत के साथ शीर्ष पर चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-BCCI सचिव जय शाह तीसरी बार बने एसीसी के अध्यक्ष, अब इतने साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
मुंबई इंडियन की जीत के बाद हार्दिक पंड्या पर BCCI का एक्शन, ठोका 12 लाख रुपए का जुर्माना
BCCI ने ईशान किशन-श्रेयस अय्यर को दिया तगड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया ये संदेश
BCCI ने आईपीएल की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को चेतावनी, कहा- रणजी ट्रॉफी खेलो, वर्ना हम एक्शन लेंगे