नई दिल्ली. पल-पल इंडिया में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर प्रदीप द्विवेदी की 2017 की भविष्यवाणी सही साबित हुई हैं!
पल-पल इंडिया में 30 जुलाई 2017 को छपी भविष्यवाणी- सियासत के सितारे.... सन् 2023 तक नरेन्द्र मोदी को केन्द्र की गद्दी से उतारना आसान नहीं! में कहा गया था कि....
* अगर सितारों की समीकरणों पर भरोसा करें तो सन् 2023 तक पीएम नरेंद्र मोदी को केन्द्र की गद्दी से उतारना आसान नहीं है, हां! यह सारा समय परेशानियों से भरा रह सकता है और कई साथी-समर्थक दूर भी हो सकते हैं, खासकर... नवंबर 2017 से!
* वैसे नरेंद्र मोदी के सितारे बुलंद हैं और वे इस दौरान विदेशों में लोकप्रियता का परचम लहराएंगे!
* कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सितारे भी पटरी पर आ रहे हैं और अक्टूबर 2017 के बाद उनकी कामयाबी की कहानी शुरू हो सकती है, लेकिन... सन् 2023 के बाद राहुल गांधी देश की राजनीति में अपनी विशेष जगह बनाने में कामयाब रहेंगे!
* पीएम नरेंद्र मोदी को राजनीतिक संतुलन बनाने में गजब की महारत हासिल है और दशमेश चन्द्र की दशा ने उन्हें दिल्ली की गद्दी तक पहुंचाया है, नवंबर 2017 के बाद साथी-समर्थकों की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष नाराजगी उनके हित में नहीं है, लेकिन... सन् 2019 के उत्तरार्ध से स्थिति में सुधार संभव है!
* राहुल गांधी की परेशानियों के तकरीबन तीन साल समाप्त होने को हैं और अक्टूबर 2017 के बाद उनके राजनीतिक सितारे पटरी पर आने के आसार हैं!
* प्रदीप द्विवेदी का कहना है कि.... 2024-25 नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे, लेकिन यह समय पार कर गए तो 2026-27 में राहत मिल सकती है, हालांकि.... अब उन्हें, सेहत और थकान पर भी फोकस करना होगा, वरना माइग्रेन, एपोप्लेक्सी जैसी परेशानियां उभर सकती हैं, 2028 से नरेंद्र मोदी कानूनी कार्रवाई में उलझ सकते हैं.
* राहुल गांधी के लिए 2024 से 2030 तक का समय बेहतर है, इस दौरान वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं!
मॉस्को में भारतीयों के बीच बोले प्रधानमंत्री मोदी कहा: भारत के सुख-दुख का साथी है रूस
रूस में हिंदी गानों पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत: पुतिन ने प्राइवेट घर में रखा डिनर
राहुल गांधी ने कहा- जैसे अयोध्या में बीजेपी को हराया वैसे मोदी को गुजरात में हराएंगे
लालू यादव ने किया दावा: केंद्र की मोदी सरकार कमजोर है और एक महीने के भीतर ‘गिर’ जायेगी