अहमदाबाद. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की दुखती रग पर भी हाथ रखा.
अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब एक साथ मिलकर उन्हें गुजरात में हराएंगे. हम गुजरात में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को वैसे ही हराएंगे जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया था.
कांग्रेस दफ्तर पर हमले के बाद अहमदाबाद के दौरे पर हैं राहुल
बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद अहमदाबाद बीजेपी से जुड़े लोगों ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला कर दिया था. घटना के बाद कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है. वहीं, हमले के बाद राहुल आज अहमदाबाद के दौरे पर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले लोको पायलट बाहर से लाए गए, हमारी लॉबी से नहीं, रेलवे ने दिया बयान
हाथरस में पीड़ितों के घर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
मुकेश अम्बानी अचानक सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे, यह हो रही चर्चा
JABALPUR: भाजपा नेताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, जमकर की नारेबाजी
लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के विवादास्पद अंश हटाए गए, हुआ था हंगामा