पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित ग्राम अलवास में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब देर रात हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर में धावा बोल दिया, बदमाशों ने मंदिर के पुजारी व महंत को बंधक बनाकर नगदी रुपए, सोने के जेवर लूटे और भाग निकले. हथियारबंद बदमाशों की संख्या 8 से 10 रही. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद डकैतों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम अलवासा के वैष्णोधाम मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है. जहां पर वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहते है. मंदिर के पुजारी, सेवादार महेशदास के साथ बरामदे में सो रहे थे, महंत कमलदास कमरे में सो रहे थे. देर रात दो बजे हथियारबंद बदमाशों ने मंदिर में धावा बोल दिया, पुजारी व सेवादार की नींद खुली तो बदमाशों ने दोनों पर लाठी से हमला कर दिया. शोर सुनकर शोर की आवाज सुनकर महंत कमल दास बाहर आए. तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा. इसके बाद तीनों को रस्सी व गमछे से बांधकर धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार दिया जाएगा. बदमाशों ने मंदिर की दानपेटी में रखे नगदी रुपए, देवी जी के सोने के जेवर उठाकर और भाग गए. डकैतों के जाने के बाद तीनों ने किसी तरह अपने हाथ व पैर खोले और गांव वालों को शोर मचाकर बुला लिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंच गए, देखा तो मंदिर व महंत के कमरे का सारा सामान फैला पड़ा है, दानपेटी व देवी जी के सोने के जेवर गायब है. पुलिस ने बाणगंगा थाना में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा मंदिर के पुजारी रामकिशन द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर