छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश

प्रेषित समय :19:13:16 PM / Fri, Jul 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं, 12 से 14 जुलाई तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम रहीं. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है, जबकि 17 में सामान्य से कम और दो जिलों में सूखे के हालात हैं.

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज में 91 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, सरगुजा जिले में 66 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह बीजापुर जिले में 50 मिलीमीटर, नारायणपुर में 30.3, बस्तर में 30.02, सूरजपुर में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी कम बारिश

1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 221.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में अब तक 320.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. अब तक हुई बारिश औसत से 31 फीसदी कम है. प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है.वहीं, 17 में सामान्य से कम और दो जिलों में सूखे जैसे हालात हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : कुआं में लकड़ी निकालने उतरा युवक, बचाने में पिता और 2 बेटों समेत 5 की मौत

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये

छत्तीसगढ़ में बिना काम के खरीदे गए 660 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण, ऑडिट रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की खुली पोल