जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा में, लंबे समय से ढके होने के कारण कुएं में बनी जहरीला गैस की वजह से उतरे 5 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों ने रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंच गई है. इसके साथ एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम बुलाई गई है. एसडीआरएफ की टीम आने पर पांचों के शव को कुएं से निकाला जाएगा. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार आज सुबह एक लकड़ी कुएं में गिर गई थी उसे निकालने के लिए रामचरण जायसवाल नामक शख्स कुएं में उतरा. अंदर जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा फिर वह पानी में डूब गया. उसे बचाने के लिए पड़ोसी रमेश पटेल नीचे उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा. इसके बाद उसके बेटे राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतरे तो उनका भी दम घुट गया और वे भी डूब गए. एक अन्य पड़ोसी टिकेश चंद्रा कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई. गिरी लकड़ी को निकालने के फेर में शख्स कुएं में उतरा बाहर नहीं निकला, जिसे निकालने के फेर में कुएं में एक-एक उतरे चार लोग भी मौत के गाल में समा गए. घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनआईए की दबिश, कई मोबाइल फोन, नगदी रुपया, दस्तावेज बरामद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की करतूत, आईईडी ब्लास्ट से पुलिस ट्रक उड़ाया, 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 8 नक्सली की मौत 1 सैनिक शहीद, 2 घायल