पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीदुर्गावती एल्गिन अस्पताल में बीती रात हड़कम्प मच गया. जब एक महिला ने गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. बच्चे के जन्म होने की खबर मिलते ही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स सहित अन्य महिला कर्मचारी पहुंचे और महिला व बच्चे को डिलेवरी कक्ष ले गए. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है.
मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि पीडि़ता को उठाने न अटेंडर था न हीं कोई डाक्टर. वहीं दूसरी ओर सीएमएचओ संजय मिश्रा का कहना है कि महिला 11 जुलाई से अस्पताल में ही भरती रही, जिसे आराम करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह डाक्टरों की बात को नजर अंदाज कर बाहर घूमने निकल गई. उस वक्त महिला को दर्द हुआ था.
खबर है कि मदनमहल क्षेत्र में रहने वाले करण अहिरवार की पत्नी मोनिका गर्भ से रही, जिसे प्रसव पीड़ा होने लगी और वह गेट के पास ही बैठ गई. परिजनों ने डाक्टर से लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई नहीं आया, इधर दर्द से कराह रही महिला मोनिका ने बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि एल्गिन अस्पताल में इलाज के लिए डाक्टर के न होने से इस तरह की समस्या हुई है. बाद में नर्स सहित अन्य महिला कर्मी आए और महिला व बच्चे को डिलेवरी रुम में ले गए, जहां पर महिला का इलाज किया गया. फिलहाल महिला व उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही है. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है कि महिला ने अस्पताल के गेट पर बच्चे के जन्म दिया. वहीं दूसरी ओर सीएमएचओ संजय मिश्रा का कहना है कि महिला अस्पताल में भरती रही, जिसे डाक्टरों द्वारा आराम करने के लिए कहा इसके बाद भी महिला गेट के बाहर घूमती रही. इस दौरान तेज दर्द हुआ और महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की आश्वी जैन ने सीए इंटरमीडिएट में 42वीं रैंक के साथ पास की परीक्षा
जबलपुर: हाईकोर्ट ने कहा बिल्डर शंकर मच्छानी के मामले में जांच कर कार्यवाही की जाए
जबलपुर में पकड़े गए चंदन तस्कर, खेत से चोरी किए गए चंदन के झाड़ बरामद
Rail News: 4-4 ट्रिप चलेगी जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ स्पेशल ट्रेन
रेलवे सोसायटी की सभी 29 सीटेें जीतने पर WCREU महामंत्री का. मुकेश गालव के जबलपुर आगमन पर भव्य स्वागत