पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है, जिन्होने मझौली के नादघाट स्थित एक खेत से 15 फीट ऊंचे चंदन के पेड़ काटकर चोरी किए थे. पुलिस ने खेत मालिक की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़कर चंदन के पेड़ बरामद कर लिए है.
पुलिस के अनुसार नादघाट मझौली में सुरेन्द्र बाजपेई के खेत में चंदन के पेड़ लगे हुए है. करीब 25 साल से लगे चंदन के पेड़ बीती देर रात चोर आरी मशीन से पेड़ काटकर ले गए. सुबह जब सुरेन्द्र बाजपेई अपने खेत में पहुंचे तो देखा कि चंदन के पेड़ कटे हुए है सिर्फ ठूंठ और शाखाएं पड़ी है. किसान सुरेन्द्र बाजपेई की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पता चला कि तीन संदिग्ध ग्राम खपरा के पास घूम रहे है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा तो उनके पास से तीस किलो चंदन की लकड़ी मिली. पुलिस को पूछताछ में तीनों ने अपने नाम अखिल पारधी, पुष्पेंद्र पारधी व बादल पारधी बताए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर बाकी चंदन की लकड़ी के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि किसान सुरेन्द्र बाजपेई के खेत में लगे चंदन की कीमत करीब 30 लाख रुपए के लगभग थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
भीषण बाढ़ से असम में 56 की मौत, एमपी-राजस्थान सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज ने ली समाधि, एमपी में शोक की लहर
एमपी के जबलपुर में बड़ा हादसा, मोटरसाइकिल पर पिकअप वाहन पलटा, 3 की मौत