दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया

प्रेषित समय :10:15:01 AM / Sun, Jul 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग कोचिंग पद से हटा दिए गए हैं. उनके खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाईजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसकी जानकारी फ्रेंचाईजी ने एक ट्वीट के जरिए दी. वह पिछले सात साल से टीम का हिस्सा थे. उनकी कोचिंग में टीम एक भी खिताब नहीं जीत सकी थी. इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया.

दिल्ली कैपिटल्स ने एक्स अकाउंट पर रिकी के बारे में पोस्ट करते हुए कहा, “प्रिय रिकी, आप अब हमारे मुख्य कोच नहीं रहे. हमें इसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल लग रहा है.” बता दें कि अभी फ्रेंचाईजी ने अपने अगले कोच का ऐलान नहीं किया है. अब दिल्ली की कमान कौन संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

रिकी पोंटिंग की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने साल 2003 और 2007 का विश्‍व कप जीता था. वो 1999 की विश्‍व कप विजेता टीम के भी सदस्‍य थे. लेकिन वह दिल्ली के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. आईपीएल में रिकी पोंटिंग ने 10 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 91 रन निकले. रिकी ने आखिरी बार आईपीएल साल 2013 में खेला था. उन्होंने मुंबई के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.

दिल्ली के खिलाफ उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. रिकी पोंटिंग की यादगार पारियों में भारत के खिलाफ 2003 वनडे विश्व कप फाइनल में जड़े नाबाद 140 रन शामिल है. उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

T20 क्रिकेट से रोहित और कोहली के बाद एक और दिग्गज ने भी किया संन्यास का ऐलान

आस्ट्रेलिया: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया