चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां बढ़ गई हैं. आज बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच गठबंधन की घोषणा हो गई यह घोषणा खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने की. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चण्डीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गई.
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो अभय चौटाला मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. वैसे ये तीसरी बार है जब दोनों दल साथ आ रहे हैं. साल 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा के बीच पहली बार गठबंधन हुआ था. इस साल इनेलो ने सात और बसपा ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. दोनों दलों के बीच दूसरी बार गठबंधन साल 2018 में हुआ था, मगर यह गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट गया था.
हाईकोर्ट ने दिया आदेश, एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खुलवाए हरियाणा सरकार
एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत
हरियाणा : हिसार में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जहर खाकर की खुदकुशी, इस कारण उठाया खौफनाक कदम