हिसार. हरियाणा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है। मामला हिसार से सामने आया है जहां दादा-दादी व पोते ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। परिवार करीब 10 साल से गांव के पास बीड़ के खेतों को ठेके पर लेकर खेती करता था। यह जमीन हिसार निवासी किसी व्यक्ति की है.
पड़ोसियों के अनुसार, ठेके पर जमीन लेकर खेती करने के बाद भी जब जमीन मालिक ने हिसाब नहीं किया तो परिवार ने परेशान होकर जहर खा लिया। तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रताप (65), बिमला (60) और नसीब के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रताप मूल रूप से डाबड़ा गांव का रहने वाला था। वह ढंढूर गांव में रह कर ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। वह पूरे खेत संभालता था और बदले में उसे पैदावार का 10वां हिस्सा मिलता था। इससे पूरे परिवार का गुजारा होता था। प्रताप का बेटा नशे का आदि है। इस कारण प्रताप का पोता नसीब, दादा-दादी के पास ही रहता था। प्रताप का बेटा कई दिनों तक नशे के कारण घर नहीं आता था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी प्रताप के ऊपर ही थी। नसीब के माता-पिता का कई साल पहले तलाक हो चुका है। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी की और वह भी नहीं चल सकी। इसके बाद पिता नशे का आदि हो गया। जब परिवार ने जहर निगला तो बेटा घर पर नहीं था। सदर थाना पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों के 6 बूथ की चेक होंगी ईवीएम
हरियाणा : कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता किरण चौधरी समेत उनकी बेटी ने पार्टी छोड़ी
हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरियों में 5 नंबर का आरक्षण को किया खारिज, इन भर्तियों पर पड़ेगा असर
हरियाणा: हिसार में बड़ा हादसा, एसयूवी और ट्रक के बीच टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
हरियाणा: परिवार के 6 सदस्यों ने काटी हाथ की नस, एक की मौत, बच्चे की सूझबूझ की वजह से बची अन्य की जान
हरियाणा: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रेवलर ट्रक से टकराई, 7 की मौत, 15 घायल
हरियाणा: सड़क पर चलते-चलते बस में लग गई आग, 9 लोगों की मौत, मथुरा से लौट रहे थे श्रद्धालु