पलपल संवाददाता, बुधनी। एमपी के सीहोर जिला स्थित बुधनी में ट्रेन की चपेट में आकर एक बाघ की मौत हो गई। वहीं दो शावक घायल हालत में मिले है। घटना की जानकारी लगते ही भोपाल से डाक्टरों की टीम पहुंच गई और शावकों का उपचार शुरु किया।
सूत्रों की माने तो बुधनी से मिडघाट रेलवे ट्रेक के पास आज दोपहर 11 से 12 बजे के लगभग बाघ व दो शावक घूम रहे थे, इस दौरान सामने आई ट्रेन की चपेट में बाघ आ गया, हादसे में बाघ की मौत हो गई। वहंी दोनों शावक उछलकर दूर नाला जा गिरे, जिससे शरीर पर चोटे आई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो वन विभाग व पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही अधिकारी पहुंच गए, जिनकी सूचना पर भोपाल से डाक्टरों की एक टीम भी आ गई, जिन्होने घायल शावको का इलाज शुरु कर दिया। गौरतलब है कि 2022 की गणना के अनुसार मध्यप्रदेश में 785 बाघ पाए गए। जो देश में सबसे ज्यादा है। इस घोषणा के साथ ही मध्यप्रदेश को लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। इंटरनेशनल टाइगर डे पर 29 जुलाई 2023 को यह रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमें मध्य प्रदेश तीसरी बार टाइगर स्टेट बना है। सबसे पहले 2006 में टाइगर स्टेट बना था। फिर 2018 और 2022 में लगातार दो बार टाइगर स्टेट बना। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बीते 6 महीने में 23 बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 की मौत अकेले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। देशभर में टाइगर की मौत के मामले में मध्यप्रदेश सबसे आगे है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सनसनीखेज आरोप, कहा- केदारनाथ से गायब हो गया 164 करोड़ का सोना
MP : आकाशीय बिजली गिरने से गिरा घर, गृहस्थी बर्बाद, चीखते हुए भागे परिजन..!
जबलपुर: फीस वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने घेरा सेंट ग्रेबियल-जोसेफ स्कूल, चेन-ताला लेकर पहुंचे..!
Rail News : मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य जबलपुर होकर 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी