पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित ग्राम बिजोरी पाठक में आज सुबह 9 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई। जब कमलेश अहिरवाल ने रुपयों के लेनदेन पर अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शोर सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी बेटा कमलेश अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के आरोपी बेटे की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बिजोरी पाठक हटा जिला दमोह में रहने वाले कमलेश अहिरवार का अपने पिता से 100- 200 रुपए को लेकर विवाद होता रहा। आज भी कमलेश ने पिता से रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में आकर पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि वृद्ध खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है। गांव के लोगों की भीड़ देखकर आरोपी बेटा अपने दोनों बच्चे नरेन्द्र उम्र 12 वर्ष व बेटी राधा 10 वर्ष को लेकर घर से भाग गया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्हे पूछताछ में गांव के लोगों ने जानकारी दी कि दोनों के बीच सौ- दो सौ रुपए को लेकर आए दिन विवाद होता रहा। पुलिस का कहना है कि संभवत: आज भी रुपयों को लेकर विवाद हुआ होगा। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित स्थानों पर अपनी टीम रवाना कर दी है।
MP : बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो की मौत, 14 यात्री घायल, जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस..!
शेयर मार्केट : सेंसेक्स 80,898 और निफ्टी 24,661 का हाई बनाया, एफएमसीजी और आईटी शेयर्स में तेजी रही
हार्दिक पंड्या श्रीलंका में वनडे नहीं खेलेंगे बीसीसीआई को बताया कारण, यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी?