कर्नाटक का बीजेपी नेता चावल चोरी मामले में गिरफ्तार, छह हजार क्विंटल खाद्यान्न हुआ था गायब

कर्नाटक का बीजेपी नेता चावल चोरी मामले में गिरफ्तार, छह हजार क्विंटल खाद्यान्न हुआ था गायब

प्रेषित समय :16:17:26 PM / Wed, Jul 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बेंगलुरु. कर्नाटक भाजपा के नेता मणिकांत राठौड़ को चावल चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला कर्नाटक सरकार की अन्न भाग्य योजना से जुड़ा है. पुलिस ने कलबुर्गी शाहपुर स्थित आवास से भाजपा नेता को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इससे पहले मणिकांत टैगोर को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन भाजपा नेता पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे.

मणिकांत को 6077 क्विंटल चावल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. चोरी हुए चावल की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा थी. यह चावल यादगीर जिले के एक सरकारी गोदाम से गायब हुआ था. राठौड़ ने साल 2023 में भाजपा के टिकट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अन्न भाग्य योजना के तहत कर्नाटक सरकार हर गरीब परिवार को हर महीने 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त देती है.  

कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे को धमकाने का लगा था आरोप

मणिकांत राठौड़ का आपराधिक इतिहास भी है और उनके खिलाफ 40 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. मणिकांत राठौड़ पर हत्या, डराने-धमकाने और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप लगे हैं. राठौड़ को बीते साल नवंबर में भी गिरफ्तार किया गया था. राठौड़ पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को धमकी देने का आरोप था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक में दर्दनाक हादसा: यात्री बस और लॉरी के बीच भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

MP के चड्ढी-बनियान गैंग का कर्नाटक में आतंक, पुलिसकर्मियों पर किया हमला, दो घायल

कर्नाटक: पति से हुआ विवाद तो पत्नी को एसपी आफिस में पुलिस वाले ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

कर्नाटक : जेडीएस पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता के यौन शोषण मामले में घिरे सूरज रेवन्ना, जांच सीआईडी को सौंपी गई

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल 3 रुपये महंगा, राज्य में जनता पर बढ़ा टैक्स का बोझ, तत्काल प्रभाव से लागू