सैमसंग लाया जबरदस्त स्मार्टफोन, डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सब है खास

सैमसंग लाया जबरदस्त स्मार्टफोन, डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सब है खास

प्रेषित समय :09:09:03 AM / Thu, Jul 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये 6.6 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है और कंपनी के इन-हाउस ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट पर चलता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर भी हैं. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और सैमसंग के नॉक्स सिक्योरिटी और NFC-बेस्ड टैप एंड पे फीचर के साथ आता है. ये देश में तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

भारत में Samsung Galaxy M35 5G की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 21,499 रुपये और 24,299 रुपये रखी गई है. ये देश में 20 जुलाई से अमेजन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

कंपनी ने कहा कि खरीदार Samsung Galaxy M35 5G की खरीद के दौरान लिमिटेड पीरियड के लिए 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और सभी बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा सकते हैं. ग्राहक एडिशनल 1,000 रुपये के अमेजन पे कैशबैक के भी एलिजिबल होंगे. ये हैंडसेट डेब्रेक ब्लू, मूनलाइट ब्लू और थंडर ग्रे वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, ब्राइटनेस लेवल 1,000 निट्स तक है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन भी है. फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है.

फोटोग्राफी के लिए, हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8) और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (f/2.2) वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो (f/2.4) कैमरा है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Galaxy M35 5G की बैटरी 6,000mAh की है और यहां Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग ने लॉन्च किया पावरफुल लैपटॉप, शुरुआती कीमत 2,33,990 रुपये

सैमसंग ने लेदर लुक वाले स्मार्टफोन का टीज़र किया जारी

सैमसंग फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 8 हजार रु से भी सस्ता हुआ गैलेक्सी M14