गोंडा. उत्तरप्रदेश के गोंडा में आज डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 बोगिया पटरी से उतर गई, वहीं तीन पलट गई. हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
खबर है कि चंडीगढ़ से ट्रेन डिब्रूगढ़ के लिए अपने निर्धारित समय पर निकली. ट्रेन दोपहर 11.40 बजे के लगभग झिलाही रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई, जैसे ही गोसाई डिहवा पहुंची तो डिरेल हो गई और ट्रेन की तीन बोगिया पलट गई, वहीं 15 बोगिया पटरी से उतर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हे शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. खबर मिलते ही अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तरप्रदेश: टोल टैक्स मांगे जाने से नाराज जेसीबी ड्राइवर ने उखाड़े बूथ, जमकर की तोड़फोड़
उत्तरप्रदेश में दुकानदार 1 जून से पान मसाला और तंबाकू एक साथ नहीं बेच पाएंगे
उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद
उत्तरप्रदेश : स्टेशन मास्टर को आ गई नींद, हरी झंडी के इंतजार में आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन
उत्तरप्रदेश: डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद पर हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या