शेयर बाजार ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा, सेंसेक्स 738 गिरकर 80,604 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 269 अंक लुढ़का

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा, सेंसेक्स 738 गिरकर 80,604 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 269 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:17:02 PM / Fri, Jul 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 19 जुलाई को लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली.

हैंगसेंग में 2.03 प्रतिशत की गिरावट रही

रिलायंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को नीचे खींचा. जबकि, इंफोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक ने बाजार को ऊपर खींचा. ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखने को मिली. जापान के निक्केई में 0.16 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.03 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.17 प्रतिशत की तेजी रही.

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने गुरुवार (19 जुलाई) को 5,483.63 करोड़ के शेयर खरीदे. वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 2,904.25 करोड़ के शेयर बेचे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. डाओ जोंस 1.29 प्रतिशत गिरकर 40,665 पर बंद हुआ था.

नतीजे के बाद इंफोसिस के शेयर में करीब 3% की तेजी

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे आने के बाद इंफोसिस के शेयर में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद शेयर 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,789.35 के स्तर पर बंद हुआ. वित्त वर्ष 2025 में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपए हो गया है.

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,945 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, पिछली तिमाही में यह 7,969 करोड़ रुपए रहा था. यानी तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.1 प्रतिशत गिरा है. इंफोसिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही के नतीजे जारी किए.

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 18 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,522 और निफ्टी ने 24,829 का स्तर छुआ था. हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 626 अंक की तेजी के साथ 81,343 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 24,800 के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. वहीं, बुधवार यानी 17 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी के चलते बाजार बंद था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की तेजी से म्यूचुअल फंड्स ने दिया औसत 17 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में गोचर: के बाद जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव!

शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 से नीचे पहुंचा

शेयर बाजार ने फिर बनाया नया हाई, सेंसेक्स ने 76,009 और निफ्टी ने 23,110 का लेवल छूकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में तेजी -मंदी के ज्योतिषीय कारण को समझ कर ही निवेश करें