द्वारका. गुजरात के सौराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का दौर तीसरे दिन भी जारी है. वहीं, द्वारका में पिछले चौबीस घंटों में 18 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. शहर में आज सुबह 6 बजे 12 बजे तक ही तक ही करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर में कई जगहों पर पानी भर जाने के कारण स्कूलों में शनिवार की छुट्टी भी घोषित कर दी गई है. हालात के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम द्वारका रवाना कर दी गई है.
द्वारका के निचले इलाकों के घरों में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है. अधिकांश इलाकों में अब भी तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी भरा होने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. लोग जरूरी सामान लेने के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
57 गांव भारी बुरी तरह प्रभावित
राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा- द्वारका शहर के अलावा जिले के अन्य तीन तालुका, खंभालिया, कल्याणपुर और भनवाड में भी तेज बारिश हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कई सड़कें बंद हो गईं, खेतों में पानी भर गया और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में भारी बारिश के कारण कुल 45 लोगों को बचाया गया है और 398 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से राज्य के 57 गांव प्रभावित हुए हैं. राज्य के 9 राज्य राजमार्ग, 174 पंचायत सड़कें और 26 अन्य सड़कें, कुल 209 सड़कें प्रभावित हुई है.
भारी बारिश के चलते 359 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिनमें से 314 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है और 45 गांवों में काम प्रगति पर है. पांडे ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे आपात स्थिति में घबराएं नहीं और व्यवस्था में सहयोग करें.
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज से दो दिनों तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश के 3 सिस्टम सक्रिय हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव के अगले 24 घंटे में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इससे गुजरात के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.
आज इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर-हवेली, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और राजकोट.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
कच्छ, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, बोटाड, भावनगर, कच्छ, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, बोटाड, भावनगर, भरूच, नर्मदा, छोटा उदेपुर और डांग.
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
आणंद, वडोदरा, पंचमहल और दाहोद.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी ने कहा- जैसे अयोध्या में बीजेपी को हराया वैसे मोदी को गुजरात में हराएंगे
गुजरात: शराब तस्करी में पकड़ी गई क्राइम ब्रांच में तैनात महिला कांस्टेबल
गुजरात : देवभूमि द्वारका में 56 किलो हाई क्वालिटी वाली चरस जब्त, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
गुजरात में बड़ा हादसा: दो बसों की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत 30 घायल