OpenAI ने पेश किया सस्ता और छोटा AI मॉडल GPT-4o mini

OpenAI ने पेश किया सस्ता और छोटा AI मॉडल GPT-4o mini

प्रेषित समय :09:34:16 AM / Sat, Jul 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. ChatGPT मेकर OpenAI ने गुरुवार को कहा कि वह GPT-4o mini को लॉन्च कर रहा है, जो कि एक कॉस्ट एफिशिएंट छोटा AI मॉडल है. इसका अपनी तकनीक को ज्यादा किफायती बनाना और कम एनर्जी कंजप्शन को कम भी करना है. ताकी स्टार्टअप को अपने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिले.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, AI सॉफ्टवेयर स्पेस में मार्केट लीडर, माइक्रोसॉफ्ट बैक्ड OpenAI, डेवलपर्स के लिए अपने मॉडल पर बेस्ड सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट को सस्ता और तेज बनाने के लिए काम कर रहा है. ये वो समय है जब मेटा और गूगल जैसे अमीर प्रतिद्वंद्वी बड़े बाजार शेयर को हासिल करने के लिए दौड़ लगा रहे हैं.

ओपनएआई ने कहा कि 15 सेंट पर मिलियन इनपुट टोकन और 60 सेंट पर मिलियन आउटपुट टोकन की कीमत पर, GPT-4o मिनी GPT-3.5 टर्बो की तुलना में 60% से ज्यादा सस्ता है. कंपनी ने कहा कि ये मौजूदा वक्त में चैट प्रेफरेंसेस पर GPT-4 मॉडल से बेहतर परफॉर्म करता है और मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (MMLU) पर 82% स्कोर करता है.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Bangladesh: आरक्षण में अब तक 105 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू, सड़कों पर उतरी सेना

शुरू हुई साल की सबसे बड़ी सेल, आधे दाम पर मिल रहे हैं AC, TV और मोबाइल

ENG vs WI: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, कावेम हॉज का धुआंधार शतक

पीएम मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर हुए 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर, मस्क ने दी बधाई