MP: रीवा में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, पट्टे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर विवाद

MP: रीवा में दो महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, पट्टे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर विवाद

प्रेषित समय :21:29:27 PM / Sun, Jul 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित गंगेव चौकी गांव मनगवां में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर पट्टे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर उपजे विवाद पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को हाइवा से मुरम डालकर दफनाने की कोशिश की. हालांकि समय रहते महिलाओं को बचा लिया गया. इसके बाद शासकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दोनों का उपचार किया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गंगेव चौकी गांव में दो पक्षों के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते गोकर्ण प्रसाद व महेंद्र प्रसाद पांडेय रास्ता बनाना चाह रहे है. वहीं जीवेश कुमार व शिवेश कुमार पांडेय रास्ता बनाने के विरोध में है. लम्बे समय से चल रहे विवाद ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब गोकर्ण व महेन्द्र ने रास्ता बनाने का प्रयास किया तो जीवेश की पत्नी पांडेय व शिवेश की पत्नी आशा पांडेय सामने आ गई. उन्होने रोकने की कोशिश की तो गोकर्ण व महेन्द्र के कहने पर मढ़ी गांव का ट्रक मालिक राजेश सिंह मुरम डालकर दफन कर दिया. चीख पुकार सुनकर पांडेय परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए. जिन्होने आनन-फानन फावड़ा से मुरम हटवाकर दोनों को बाहर निकाला और गंगेव प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद रीवा सहित मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे. हालांकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में खुलेगी नई इंडस्ट्रीज, जबलपुर में बनेगा रेडीमेड टेक्सटाइल स्किल सेंटर, छिंदवाड़ा को भी मिले 15 नए प्रोजेक्ट

एमपी: 4 बच्चे लेकर कुएं में कूद गई महिला; चारों बच्चों की मौत, पति की मारपीट से थी तंग

एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर सरपंच, सचिव, तहसीलदार, एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज, फर्जी दस्तावेज पर जमीन बिकवाने का आरोप

एमपी में अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव उपचुनाव में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, कमलेश शाह 3252 वोट से जीते

बिजली गिरने से बिहार में 21 मौतें, रोहतास में झरने में फंसे 6 लोग, एमपी-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट