नई दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में डॉ. सुरेन्द्र पाठक कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली: विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में डॉ. सुरेन्द्र पाठक कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार से सम्मानित

प्रेषित समय :21:22:07 PM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, नई दिल्ली. वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक व जीपीएफ इंडिया के सलाहकार डॉ सुरेन्द्र पाठक को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस समारोह 2024 में कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार विकास संचार व समकालीन वैश्विक मुद्दों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया.

इस पुरस्कार की स्थापना विश्व उच्च शिक्षा और विकास अकादमी (W-AHEAD) राष्ट्रीय कौशल संस्थान (NIS) पारिस्थितिकी और पर्यावरण संस्थान (IEEE)  राष्ट्रीय स्वच्छता शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NICER) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्व शांति शिक्षक संघ (IAEWP) की सिफारिश पर की गई थी. सम्मान समारोह नई दिल्ली के साकेत स्थित पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संस्थान में आयोजित किया गया. यह पुरस्कार भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी व डॉ एसएन पांडे चांसलर द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड इसे द्वारा प्रदान किया गया.  इस पर प्रीतम बी शर्मा अध्यक्ष (W-AHEAD) कुलपति, AMITY University डॉ मार्कंडेय राय, राष्ट्रीय चांसलर भारत IAEWP (संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध) और चेयरमैन जीपीएफ इंडिया और डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी  के हस्ताक्षर हैं .  डॉ पाठक सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और अध्यापक रहे हैं. वर्तमान में स्कूल ऑफ फिलॉसफी एंड थियोलॉजीए एलजे विश्वविद्यालय अहमदाबाद गुजरात में प्रोफेसर हैं. वह 1999 से 2014 तक माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के संकाय सदस्य थे. वह आईएएसई डीम्ड विश्वविद्यालय राजस्थान में मूल्य शिक्षा के प्रोफेसर 2010-2014 और डॉ बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू इंदौर में एक वर्ष एनएएसी और मीडिया सलाहकार थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा मामला, आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी गई राय, मंगलवार को फिर सुनवाई!

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन!

शंभू बॉर्डर खुलते ही करेंगे किसान दिल्ली कूच, धरने के लिए मांगा जंतर-मंतर या रामलीला मैदान

किसान संगठनों की शंभू बॉर्डर पर मीटिंग, दिल्ली कूच के लिए तैयार करेंगे अगली रणनीति

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया