खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर आतंकी हमला, 26 लोगों की हुई मौत

खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर आतंकी हमला, 26 लोगों की हुई मौत

प्रेषित समय :10:21:59 AM / Wed, Jul 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बामाको. पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के डेम्बो गांव में सशस्त्र आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए। नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार सुबह टेलीफोन पर शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, इन निर्दोष लोगों को हथियारबंद लोगों ने मार डाला। उन्होंने खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने कहा, यह एक और नरसंहार है, जो हमारे दुख को और गहरा करता है और इस भावना को मजबूत करता है कि हमारी आबादी इन सशस्त्र आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे में है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि हाल के महीनों में, सेंट्रल माली में नागरिकों पर हमले बढ़े हैं।बंदियागरा गवर्नरेट के अनुसार, सशस्त्र आतंकवादी समूहों ने 1 जुलाई को जिगुइबोम्बो और सोकोरोकांडा गांवों पर हमला किया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी।

2012 से माली सुरक्षा, राजनीति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले संकट में घिरा हुआ है। स्वतंत्रता विद्रोह, जिहादी घुसपैठ और अंतर-सामुदायिक हिंसा के कारण पश्चिमी अफ्रीकी देश में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को Olympic Order Award

विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की हॉन्टेड फिल्म ब्लडी इश्क की रिलीज टेड आई सामने

शमा सिंकदर ने क्रॉप टॉप पहन दिए किलर पोज

Women Asia Cup: भारत की जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, शेफाली शतक से चूकीं