अब गणतंत्र मंडप बना राष्ट्रपति भवन का दरबार हॉल, अशोक हाल का भी बदला नाम

अब गणतंत्र मंडप बना राष्ट्रपति भवन का दरबार हॉल, अशोक हाल का भी बदला नाम

प्रेषित समय :16:08:51 PM / Thu, Jul 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल व दरबार हॉल का नाम बदल दिया गया है. अब दोनों भवनों को गणतंत्र मंडप व अशोक मंडप के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का कार्यालय व निवास राष्ट्र का प्रतीक और लोगों की एक अमूल्य विरासत है. इसे लोगों तक और अधिक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन के वातावरण को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों व लोकाचार को प्रतिबिंबित करने वाला बनाने का लगातार प्रयास किया गया है.

इसी कड़ी में राष्ट्र्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण दरबार हॉल व अशोक हॉल का नाम बदलकर क्रमश: गणतंत्र मंडप व अशोक मंडप करने पर प्रसन्न हैं. दरबार हॉल राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण समारोहों का स्थान है. दरबार शब्द का तात्पर्य भारतीय शासकों और ब्रिटिशों की अदालतों और सभाओं से है. भारत के गणतंत्र बनने के बाद इसकी प्रासंगिकता यानी गणतंत्र खो गई. गणतंत्र की अवधारणा प्राचीन काल से भारतीय समाज में गहराई से निहित है. इसलिए गणतंत्र मंडप आयोजन स्थल के लिए एक उपयुक्त नाम है. अशोक हॉल मूलत: एक बॉलरूम था. अशोक शब्द का अर्थ किसी ऐसे व्यक्ति से है जो सभी कष्टों से मुक्त या किसी भी दु:ख से रहित है. इसके अलावा  अशोक का तात्पर्य एकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रतीक सम्राट अशोक से है. भारत गणराज्य का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ के अशोक का सिंह शिखर है. यह शब्द अशोक वृक्ष को भी संदर्भित करता है जिसका भारतीय धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ कला और संस्कृति में भी गहरा महत्व है. अशोक हॉल का नाम बदलकर अशोक मंडप करने से भाषा में एकरूपता आती है. वहीं कुंजी को बरकरार रखते हुए अंग्रेजीकरण के निशान दूर हो जाते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 23 दमकल मौके पर पहुंची, दिल्ली के नरेला की घटना

सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा मामला, आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी गई राय, मंगलवार को फिर सुनवाई!

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन!

शंभू बॉर्डर खुलते ही करेंगे किसान दिल्ली कूच, धरने के लिए मांगा जंतर-मंतर या रामलीला मैदान

किसान संगठनों की शंभू बॉर्डर पर मीटिंग, दिल्ली कूच के लिए तैयार करेंगे अगली रणनीति