- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, रामभक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
* श्रीहनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी भाषा में लिखी, जिसमें 40 छन्द हैं, नियमितरूप से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें....
.. श्रीहनुमान चालीसा ..
॥ दोहा ॥
श्री गुरु चरन सरोज रज,निज मनु मुकुर सुधारि.
बरनउं रघुबर विमल जसु,जो दायकु फल चारि॥
भावार्थ- श्री गुरु महाराज के चरण कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन करता हूँ, जो चारों फल धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं.
बुद्धिहीन तनु जानिकै,सुमिरौं पवन-कुमार.
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं,हरहु कलेश विकार॥
भावार्थ- हे पवन कुमार! मैं आपका सुमिरन करता हूँ. आप तो जानते ही हैं, कि मेरा शरीर और बुद्धि निर्बल है. मुझे शारीरिक बल, सद्बुद्धि एवं ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कर दीजिए.
॥ चौपाई ॥
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥
भावार्थ- श्री हनुमान जी! आपकी जय हो. आपका ज्ञान और गुण अथाह है. हे कपीश्वर! आपकी जय हो! तीनों लोकों, स्वर्ग लोक, भूलोक और पाताल लोक में आपकी कीर्ति हैं.
राम दूत अतुलित बल धामा.अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा॥
भावार्थ- हे पवनसुत अञ्जनी नन्दन! आपके समान दूसरा बलवान नहीं है.
महावीर विक्रम बजरंगी.कुमति निवार सुमति के संगी॥
भावार्थ- हे महावीर बजरंग बली! आप विशेष पराक्रम वाले हैं. आप खराब बुद्धि को दूर करते हैं, और अच्छी बुद्धि वालो के साथी और सहायक है.
जो शत बार पाठ कर सोई.छूटहिं बंदि महा सुख होई॥
भावार्थ- जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे परम आनन्द मिलेगा.
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा.होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
भावार्थ- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी. भगवान शंकर ने यह लिखवाया, इसलिए वे साक्षी है कि जो इसे पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी.
तुलसीदास सदा हरि चेरा.कीजै नाथ ह्रदय महँ डेरा॥
भावार्थ- हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास सदा ही श्री राम का दास है. इसलिए आप उसके हृदय मे निवास कीजिए.
॥ दोहा ॥
पवनतनय संकट हरन,मंगल मूरति रुप.
राम लखन सीता सहित,ह्रदय बसहु सुर भूप॥
भावार्थ- हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनन्द मंगलो के स्वरुप है. हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे निवास कीजिए.
श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म पंचांग : 26 जुलाई 2024
* कालाष्टमी - 27 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ - 21:19, 27 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 19:27, 28 जुलाई 2024
* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी.... 27 जुलाई 2024
* मासिक कृष्ण जन्मोत्सव- 00:17 से 01:00, 28 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ- 21:19, 27 जुलाई 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त- 19:27, 28 जुलाई 2024
* सूर्योदय 06:00, सूर्यास्त 19:17
* चन्द्रोदय 23:35, चन्द्रास्त 11:54
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना श्रावण
* वार शनिवार, पक्ष कृष्ण, तिथि सप्तमी - 21:19 तक, नक्षत्र रेवती - 13:00 तक, योग धृति - 22:44 तक, करण विष्टि - 10:22 तक, द्वितीय करण बव - 21:19 तक
* सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि मीन - 13:00 तक
* राहुकाल 09:19 से 10:59
* अभिजित मुहूर्त 12:12 से 13:05
शनिवार चौघड़िया- 27 जुलाई 2024
* दिन का चौघड़िया
काल - 06:00 से 07:40
शुभ - 07:40 से 09:19
रोग - 09:19 से 10:59
उद्वेग - 10:59 से 12:39
चर - 12:39 से 14:18
लाभ - 14:18 से 15:58
अमृत - 15:58 से 17:38
काल - 17:38 से 19:17
* रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 19:17 से 20:38
उद्वेग - 20:38 से 21:58
शुभ - 21:58 से 23:18
अमृत - 23:18 से 00:39
चर - 00:39 से 01:59
रोग - 01:59 से 03:20
काल - 03:20 से 04:40
लाभ - 04:40 से 06:01
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज नए संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाईयां दूर होंगी, प्रणय संबंध में परिजनों के विरोध से मन दुखी होगा. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेगा. रिश्तेदार आपके दुःख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियाँ उनसे बांटने में हिचकिचाएँ नहीं. कई चीजें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
वृष राशि:- आज योजनाओं के फलीभूत होने से आपका मन प्रसन्न होगा, महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही न करें. कार्य स्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताकत और कमजोरियों को जान सकेंगे. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना ना बनाएं वरना उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है. आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि:- आज बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे, शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा. आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आज का दिन अनुकूल है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. वाणी पर संयम रखे. पारिवारिक मामलों में सचेत रहें.
कर्क राशि:- आज नीरस स्वभाव के कारण रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में मन असमर्थ होगा, सब कुछ ठीक होते हुए भी मन में अरुचिकर लगेगा. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक योजना फलीभूत होगीं.
सिंह राशि:- आज किसी कार्य में सफलता से उत्साह में वृद्धि होगी, भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. एकाग्रता बनाए रखें. एक ही दिशा में की गई मेहनत से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे. आज का दिन अच्छा बीतेगा जल्दबाजी या हड़बड़ाहट से बनते काम बिगड़ सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
कन्या राशि:- आज आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें, आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. प्यार के लिए समय बेहतरीन है. अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. आज आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं बाहर जाएं और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं.
तुला राशि:- आज आपके भाग्य से प्राप्त अच्छी-बुरी सभी परीस्थितियों के साथ समझौतावादी बनें, कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. कई दिनों से चली आ रही बीमारी से आज आराम मिलेगा. रोग और शत्रु की वृद्धि होगी .अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे.
वृश्चिक राशि:- आज आपके परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिन्तित रहेगा, आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को करने के बजाय मौज मस्ती में दिन को व्यतीत करेंगे. यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी. भोजन पर विशेष ध्यान दें. चल अचल संपत्ति की दिशा में सफलता मिलेंगी.
धनु राशि:- आज आपकी घरेलू जिम्मेदारियों में धन खर्च होने की संभावना है, प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं. खर्चा बढ़ेगा लेकिन इसकी चिंता ना करें. यात्रा करने के लिए अच्छा दिन है. व्यावसायिक मामलों मे भावुकता से निर्णय ना लें.
मकर राशि:- आज ग्रहों की प्रतिकूलता से स्वास्थ्य खराब हो सकता है, महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में असमर्थता मन में निराशा पैदा करेगी. आज रिश्तों को समय दें. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. आज थोड़ी सी मेहनत से ही पूरा फल मिलने की उम्मीद है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आथ शुभ दिन है. यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा
कुम्भ राशि:- आज आपकी नई दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी, सकारात्मक सोच को अपनाते हुए जीवन को सही दिशा प्रदान करें. ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है. परेशानियों के बारे में ज्यादा न सोचें. योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. आज वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है. दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी
मीन राशिः आज आपके भविष्य संबंधी चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी, कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जीवन का अनुसरण करें. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें. बाहर का खाना खाने से बचें. पिछले कुछ समय से जिन गलतफहमियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे, आज वह दूर हो सकते हैं. कई दिनों से चली आ रही परेशानी का हल आज मिल सकता है. किसी विशेष व्यक्ति से सहयोग मिलेगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी
जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव
कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता
जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग