क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव का समापन, प्रथम मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को मिली ट्रॉफी

क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव का समापन, प्रथम मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को मिली ट्रॉफी

प्रेषित समय :20:08:25 PM / Mon, Jul 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के मुख्य आतिथ्य में आज सोमवार 29 जुलाई 2024 को क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव- 2024 का आयोजन रेल सौरभ अधिकारी क्लब, जबलपुर में किया गया. इस आयोजन में प्रथम स्थान मुख्यालय, द्वितीय जबलपुर मण्डल एवं तृतीय भोपाल मण्डल के नाटकों को ट्रॉफी प्रदान की गई.

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू इस प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों और भोपाल एवं कोटा कारखानों की सांस्कृतिक अकादमी के नाट्य दलों के कुल 90 रंगकर्मी रेल कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान कुल 06 नाटकों का मंचन किया गया. इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सादात भारती, विवेक पाण्डेय तथा प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजी. (कोचिंग) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नाटक साहित्य की एक महत्वपूर्ण विधा है. इसके माध्यम से कलाकार रंगकर्मी मानवीय मूल्यों, भावों तथा सामाजिक घटनाक्रमों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं. नाटक दर्शकों सहित साहित्यकारों एवं आलोचक वृंद को भी प्रभावित करते हैं. हमारे रेलकर्मी कलाकार अपनी शासकीय एवं पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों का भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा की इस अवसर पर तीनों मंडलों एवं दोनों कारखानों की टीमों ने इस नाट्योत्सव में बड़े उत्साह से भाग लिया. मैं नाटकों के निर्देशकों एवं कलाकारों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले नाटकों को शील्ड एवं 13 विभिन्न विधाओं में व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकार रेलकर्मियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त नाटक परकाया अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव में पश्चिम मध्य रेल का प्रतिनिधित्व करेगा. इसके लिए मैं विजेता टीम को अपनी शुभकानाएं देती हूँ.

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री रवि शंकर सक्सेना, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, सांस्कृतिक आकादमी श्री प्रभात, सचिव एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष  तथा  महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण तथा राजभाषा विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे.    

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश राव, उप सचिव (गोपनीय) एवं श्री राज रंजन श्रीवास्तव, राजभाषा अधिकारी ने किया. श्री संतलाल मर्सकोले, राजभाषा अधिकारी ने आभार प्रदर्शन व्यक्त किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, डिब्बों से अलग हुआ इंजन, बड़ा रेल हादसा टला

WCREU ने रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को उनके आवास पर ही दवाईयां एवं ब्लड सेम्पल उपलब्ध कराने सीएमडी को पत्र लिखा

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन

प्राइम वीडियो की द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी

कोटा: WCREU की तृतीय मंडल स्तरीय पीएनएम संपन्न, रेल कर्मचारियों की कई लंबित समस्याओं का हुआ समाधान