कोटा. ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की मांग पर सेवानिवृत रेलवे कर्मचारियों को दवाईयां एवं ब्लड सेम्पल निजी आवास पर ही उपलब्ध कराने हेतु वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव द्वारा मुख्य चिकित्सा निदेशक जबलपुर का पत्र लिखा गया.
ऑल इण्डिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के मंडल अध्यक्ष जी.पी.सिंह ने बताया कि रेलवे पेंशनर्स वर्तमान में वृद्ध अवस्था में जीवन यापन कर रहे हैं तथा ऐसी स्थिति में जीवन चल रहा है कि चलना-फिरना भी नहीं बन पा रहा है, रेलवे अस्पताल से निरन्तर दवाईयां लेना आवश्यक हो गया है, क्योंकि इन्हीं दवाईयों के सहारे भविष्य चल रहा है, रेलवे अस्पताल से दवाईयां प्राप्त करने में जीर्ण-शीर्ण शारीरिक क्षमता के कारण प्रापर रूप से नहीं बन पा रहा है. अत: ऐसी स्थिति में मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुये दवाईयां एवं ब्लड़ सेम्पल निजी आवास पर रेलवे चिकित्सालय प्रशासन द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करा दी जावे, तो सेवानिवृत कर्मचारियों के हित में होगा.
रेलवे बोर्ड सुविधा देने का पहले ही दे चुका है आदेश
यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने मुख्य चिकित्सा निदेशक को पत्र लिखकर शीघ्र अतिशीघ्र प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक बड़ोदा हाउस नई दिल्ली द्वारा दिनांक 04.07.2024 के पत्र का हवाला देकर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्णय लेते हुये पत्र जारी किया जा चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
WCREU सागर शाखा का रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी, कर्मचारियों में बढ़ रहा रोष
कोटा: WCREU की तृतीय मंडल स्तरीय पीएनएम संपन्न, रेल कर्मचारियों की कई लंबित समस्याओं का हुआ समाधान
Jabalpur: रेलवे के सीडीओएम की मनमानी, गलती करे कोई, सजा भुगते कोई, भड़की WCREU, करेंगे आंदोलन
WCREU की मांग पर कोटा मण्डल में सृजित हुए गुड्स लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं एएलपी सहित कुल 437 पद
पुरानी पेंशन की मांग पर WCREU ने पूरे कोटा मंडल में जोरदार विरोध प्रदर्शन, रेल हड़ताल की चेतावनी
लोकसभा अध्यक्ष का एचएमएस, WCREU ने किया सम्मान, काम. गालव ने मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत