Rail News: दानापुर से सिकंदराबाद के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, 9-9 ट्रिप और चलेगी

Rail News: दानापुर से सिकंदराबाद के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, 9-9 ट्रिप और चलेगी

प्रेषित समय :17:46:56 PM / Tue, Jul 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 09-09 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव यथावत रहेंगे.

दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  (18 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 से 26.09.2024 तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है. (09 सेवाएं )

ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.08.2024 से 29.09.2024 तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है. (09 सेवाएं )

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फ्रांस के रेल नेटवर्क पर ओलंपिक से पहले बड़ा हमला, आगजनी से ट्रेनें कैंसिल, फंसे 8 लाख लोग

स्लीमनाबाद-डुंडी के बीच मेन रेल लाइन के ऊपर घंटों बहता रहा पानी, चलती रही ट्रेन, जी-जान से जुटा रहा इंजीनियरिंग स्टाफ

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन नहीं चलेंगी 22 गाडिय़ां, परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेेंगी यह ट्रेन

UPSC ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर, कारण बताओ नोटिस भी जारी